गाजियाबाद. गाजियाबाद नगर निगम ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को 54 करोड़ रुपये के बकाया टैक्स का नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी की ओर से जारी किया गया है. डीएमआरसी को बकाया टैक्स जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है. नगर निगम के अनुसार तय समय पर टैक्स नहीं जमा किया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद नगर निगम की ओर से डीएमआरसी पर 12 मेट्रो स्टेशनों पर टैक्स लगाया है. इनमें कौशांबी, वैशाली, दिलशाद गार्डन, शहीदनगर, राजबाग, राजेन्द्रनगर, मोहननगर, अर्थला, हिंडन विहार और मेरठ रोड तिराहा स्टेशन शामिल हैं. नगर निगम का कहना है कि इन स्टेशन पर ट्रेन के चालू होने के बाद टैक्स लगाया गया था, मगर डीएमआरसी ने नगर निगम को सर्विस टैक्स अदा नहीं किया. इसके बाद नगर निगम ने डीएमआरसी को अब डिमांड नोटिस जारी किया है.
नगर निगम ने डीएमआरसी को 54 करोड़ रुपये का नोटिस जारी करते हुए उन्हें एक महीने की समय सीमा के अंदर बकाया टैक्स अदा करने के लिए कहा गया है. नगर निगम को ऐसी उम्मीद कम है कि डीएमआरसी अभी बकाया अदा करेगा.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा के अनुसार डीएमआरसी का कहना है कि स्टेट टैक्स वह अदा नहीं करेगा, मगर नगर निगम ने जो नोटिस जारी किया है, वो स्टेट टैक्स नहीं है. वह केवल सर्विस टैक्स है कि इस मामले में थोड़ा विवाद है. नगर निगम के कर निर्धारित अधिकारी के अनुसार डीएमआरसी और नगर निगम के बीच उपजे विवाद को जल्दी ही बैठक कर दूर किया जाएगा. यह टैक्स नगर निगम का है,जो नियमत: है. निगम बार बार डीएमआरसी को पत्र भेजकर टैक्स मांग रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, DMRC, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 18:08 IST
Source link