गाजियाबाद में पीएम मोदी के आगमन पर डायवर्जन रूट होगा लागू,जिले की सड़क छावनी में तब्दील

admin

PHOTOS: नवरात्रि में अपनी राशि और नक्षत्र के अनुसार देखना हो पेड़ तो पहुंच जाएं यहां



विशाल झा/गाजियाबाद : दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr) के लोगों को रैपिड एक्स ट्रेन (Rapid X train) की सुविधा जल्द मिलने जा रही है. नवरात्रि में इसका उद्घाटन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 20 अक्टूबर साहिबाबाद स्टेशन से रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे.

इस दौरान रैपिड एक्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम वसुंधरा के सेक्टर-8 में जनसभा को संबोधित करेंगे. गाजियाबाद के अधिकारियों द्वारा रैपिड रेल स्टेशनों पर लगातार निरीक्षण जारी है और सरकारी तंत्र ने कमर कस ली है. साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर उद्घाटन और वसुंधरा में पीएम की जनसभा के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कदम उठाए जा रहे है.

ऐसी होगी पार्किंग की व्यवस्थाकार्यक्रम स्थल पर वीवीआईपी और आम जनता के आगमन एवं प्रस्थान को ध्यान में रखकर पार्किंग स्थल का चयन करने के साथ-साथ डायवर्जन प्लान भी तैयार कर लिया गया है. 20 अक्टूबर की सुबह से ही डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा. कार्यक्रम संपन्न होने तक यह प्रभावी रहेगा. पीएम मोदी शुक्रवार को साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पहुंचेंगे. रैपिडएक्स स्टेशन का उद्घाटन करने के उपरांत वे वसुंधरा सेक्टर-8 में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर पीएम के अलावा वीवीआईपी और आमजन का आगमन होना है. इस दौरान जाम की समस्या से निपटने और आमजन को बगैर किसी रुकावट के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का खाका तैयार कर लिया गया है.

डायवर्जन प्लान तैयारएडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने News 18 Local को बताया कि रूट पार्किंग एवं डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. जनसभा स्थल के पास मेट्रो साइट गिल्ड्स अपार्टमेंट में पार्किंग संख्या-2 बनाई गई है, जहां सभी जनप्रतिनिधियों के वाहन पार्क हो सकेंगे. इसके अलावा साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन के गेट नंबर-1 के पीछे रैपिडएक्स फिलिंग स्टेशन में पार्किंग संख्या-11 होगी. जहां एनसीआरटीसी अधिकारी एवं कर्मचारियों के वाहन खड़े किए जाएंगे.

ये रूट रहेंगे प्रतिबंधितहिंडन एयरपोर्ट गोल चक्कर से मोहन नगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप सेप्रतिबंधित रहेगा.थाना लिंक रोड रेड लाइट से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन एवं जनसभा की ओर प्रतिबंधित रहेगा. सीआईएसएफ रोड इंदिरापुरम से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन एवं जनसभा की ओर जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा . लाल कुआं से सीमापुरी के मध्य दोनों और के मार्ग पर सभी प्रकार के भारी, मध्य, हल्के, व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

सम्बोधन सुनने के लिए लोगों में उत्सुकताइसके अलावा गाजियाबाद वासियों में भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खुशियां है. एक ओर जहां लोग रैपिड रेल की शुरुआत होने के कारण उत्सुकता में है तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए भी लोग इंतजार कर रहे हैं. आर. के आर्य आरडब्लूए फेडरेशन लाइन पार ने News 18 लोकल को बताया कि प्रधानमंत्री का इंतजार गाजियाबाद लंबे समय से कर रहा था. अब जब वह शुक्रवार को सभी के बीच में होंगे तो उनका संबोधन सुनने के लिए निवासियों में उत्सुकता है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 21:32 IST



Source link