गाजियाबाद में एक ही सोसाइटी में सात को कुत्‍ते ने काटा

admin

गाजियाबाद में एक ही सोसाइटी में सात को कुत्‍ते ने काटा



गाजियाबाद. शहर में एक सोसाइटी में एक ही दिन में सात लोगों को कुत्‍ते ने काटा है. एक साथ इतने लोगों को कुत्‍ते के काटने से सोसाइटी में डर का माहौल पैदा हो है. लोगों ने इस संबंध में नगर निगम से शिकायत की है. नगर निगम ने हाल ही में कुत्‍तों के बढ़ते आतंक को देखकर गाइड लाइन तय कर दी है, जिनका पालन न करने पर कार्रवाई की जा सकती है.
मोहन नगर स्थित पार्श्‍वनाथ सोसायटी में एक पागल कुत्‍ते ने सात लोगों को काट लिया. स्‍थानीय लोगों ने इसकी जानकारी आरडब्ल्यूए से की. आरडब्‍ल्‍यूए ने नगर निगम से शिकायत की, जिसके बाद नगर निगम की टीम कुत्ते को इलाज के लिए ले गई है. वहीं, सोसायटी में जिन लोगों को कुत्ते ने काटा है, उन्हें अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है.
24 घंटे में 145 ने लगवाई वैक्सीन
एक दिन में शहर में 150 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है. जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 145 लोगों को एंटीरैबीज वैक्सीन लगाई गई.
नगर निगम की ये है गाइड लाइन
गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से लगातार कुत्‍ता काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी को ध्‍यान में रखते हुए नगर निगम की बोर्ड बैठक में कुत्तों से संबंधित प्रस्‍ताव पास हुए हैं. पालतू कुत्‍तों के गंदगी की सफाई की सम्पूर्ण जिम्मेदारी मालिक की होगी. इसके अतिरिक्त, सड़क के कुत्‍तों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अरडब्‍ल्‍यूए की होगी. कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे के घर के सामने कुत्‍तों को खाना नहीं खिला सकता है और न ही गंदगी फैला सकता है.
आवारा कुत्‍तों के खाने का स्‍थान तय होगा
पशु प्रेमी और आरडब्‍लयूए आपस में समन्‍वय स्थापित करते हुये सड़क के कुत्‍तों के खाना खिलाने के लिए एक स्‍थान तय करेंगे. सार्वजानिक स्थान जैसे पार्क, लिफ्ट में ले जाते समय मजल ( मुंह बांधने वाला) बांधना अनिवार्य है.
इन कुत्‍तों के पंजीकरण में प्रतिबंध
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पीटबुल, राट वेलर, तथा डोगों अर्जेंटीनो जैसे आक्रमक कुत्‍तों के पंजीकरण तथा ब्रीडिंग प्रतिबन्धित किया गया है. अगर कोई व्‍यक्ति उपरोक्त आक्रमक कुत्‍ता पालता है, इस शर्त पर पंजीकरण किया जायेगा कि अगले दो माह के अंदर अपने कुत्‍ते का बध्याकरण जरूर करा लें. इस निर्धारित समय के बाद उपरोक्त कुत्‍तों का पंजीकरण नहीं किया जायेगा. नगर निगम ने इस संबंध में प्रस्‍ताव पास कर दिया है, जो लागू हो गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dogs, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 22:00 IST



Source link