गाजियाबाद में 350 के करीब बने छठ घाट, जानें आपके घर के करीब कौन सा है घाट?

admin

गाजियाबाद में 350 के करीब बने छठ घाट, जानें आपके घर के करीब कौन सा है घाट?



गाजियाबाद. शहर में छठ पूजा के लिए 350 के करीब घाट बनाए गए हैं. इनके से कुछ घाट सोसाइटियों में बनाए गए हैं तो कुछ हिंडन नदी या नहर में बनाए गए हैं. नगर निगम ने इन घाटों की साफ सफाई के लिए टीम बना दी है जो पूजा के दौरान वहीं मौजूद रहेगी और साफ सफाई का ध्‍यान रखेगी. जानें इन घाटों में आपके घर के करीब कौन सा घाट है, जहां पूजा कर सकते हैं.
शहर में 350 से अधिक स्थानों पर छठ घाट बनाए गए हैं. शहर में सबसे बड़ा आयोजन हरनंदी यानी हिंडन नदी के किनारे पर होगा. यहां पर गाजियाबाद के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा के लिए आएंगे. यहां पर भारी संख्‍या में पुलिस बल और नगर निगम की टीम मौजूद रहेगी.
ये हैं शहर के प्रमुख छठ घाट
हरनंदी नदी के दोनों तरफ, खोड़ा, मकनपुर, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास, राजबाग, झंडापुर, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के पीछे, लाजपत नगर, वसुंधरा सेक्टर 13 में नहर के पास, करहैड़ा के सामने, नंदग्राम, दीनदयालपुर, गुलधर, संजयनगर सेक्टर-12, शिप्रा सनसिटी, हिंद नगर, शहीद मंगल पांडे पार्क, बृज विहार, राजीव कालोनी, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक, राजेंद्र नगर, सरस्वती कालोनी, न्याय खंड-दो, वैशाली में नहर के पास, कोयल एन्क्लेव, राजनगर एक्सटेंशन, अकबरपुर बहरामपुर, क्रासिंग रिपब्लिक, बहरामपुर, जनकपुरी, न्यू पंचवटी, डीएलएफ, युवा विहार, अर्थला, प्रहलादगढ़ी में छठ घाट बनाए गए हैं.
दो दिन चौबीस घंटे मौजूद रहेंगे सफाई कर्मचारी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमके सिंह के अनुसार 30 और 31 अक्‍तूबर को चौबीस घंटे सफाई कर्मचारी छठ घाटों पर मौजूद रहेंगे. सभी सफाई निरीक्षकों को छठ घाट पर सफाई कार्य अपनी देखरेख में कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी भी छठ घाटों पर मौजूद रहेंगे.
ये है पूजा का शेड्यूल
इस बार छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी और 31 अक्टूबर तक चलेगी. पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और इसके बाद उगते सूर्य को अर्घ्‍य देकर पूजा पूरी है. गाजियाबाद-नोएडा में बिहार और पूर्वांचल के लाखों लोग रहते हैं, जो इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 13:10 IST



Source link