Last Updated:February 19, 2025, 14:28 ISTGhaziabad News : इमरान खान और उनकी मां परवीन बेगम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे. दो साल पहले, परवीन बेगम धोखाधड़ी के एक मामले में भी गिरफ्तार हो चुकी हैं.पुलिस ने गाजीउद्दीन के वंशज की प्रोपर्टी कुर्क की.गाजियाबाद : गाजियाबाद को बसाने वाले गाजीउद्दीन के वंशज की प्रोपर्टी कुर्क हो गई है. कोर्ट द्वारा चेक बाउंस के मामले में कुर्की की कार्रवाई की गई. पुलिस ने गाजीउद्दीन के वंशज मोहम्मद इमरान खान और उनकी मां परवीन बेगम के घर का सामान कुर्क कर लिया. यह कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
दरअसल, गाजीउद्दीन के पांचवीं पीढ़ी के वंशज मोहम्मद इमरान खान और उनकी मां परवीन बेगम पर लैंड क्राफ्ट सोसायटी निवासी रविन्द्र तनेजा ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. तनेजा ने 2014 में 60 गज के प्लॉट को खरीदने के लिए आरोपियों को 11 लाख 60 हजार रुपये दिए थे. हालांकि, रजिस्ट्री नहीं की गई, और पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने तनेजा को एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया.
तनेजा ने इस मामले में कोर्ट की शरण ली और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इमरान खान के घर “फिरदौस मंजिल”, जो रमते राम रोड पर मौजूद है, का सामान कुर्क कर लिया. यह कार्रवाई आरोपी के कोर्ट में पेश नहीं होने पर की गई थी. इमरान खान और उनकी मां परवीन बेगम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे. दो साल पहले, परवीन बेगम धोखाधड़ी के एक मामले में भी गिरफ्तार हो चुकी हैं.
मोहम्मद इमरान खान की बहन अलीशा खान बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. अलीशा खान कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :February 19, 2025, 14:28 ISThomeuttar-pradeshगाजियाबाद को बसाने वाले गाजीउद्दीन की प्रोपर्टी कुर्क, वो भी छोटे से केस में..