गाजियाबाद. जिले के सरकारी अस्पताल में मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल नहीं दौड़ना पड़ेगा. मरीज घर बैठे रिपोर्ट देख सकेंगे. साथ ही अस्पताल प्रबंधन मरीजों के मोबाइल पर उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने के लिए शुभकामना संदेश भेजेगा.
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा इस सम्बंध में सभी अस्पतालों के प्रबंधकों को कड़े निर्देश जारी किए हैं. जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों को सुबह आठ बजे से दो बजे तक मरीज देखे जाएं, ताकि पंजीकृत मरीजों का परामर्श, उपचार, जांच समय से हो सके. मरीजों की सुविधा के लिए पैथोलॉजी में रजिस्ट्रेशन, सैम्पल कलेक्शन शाम चार बजे तक किया जाएगा.
मरीजों के रजिस्ट्रेशन के समय उनका मोबाइल नम्बर अंकित जरूर किया जाएगा, ताकि उनके मोबाइल पर ऑनलाइन रिपोर्ट भेजी जा सके. सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि सभी सामुदायिक केन्द्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सों की तैनाती सुनिश्चत की जाए.
.Tags: Ghaziabad News, HealthFIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 20:41 IST
Source link