गाजियाबाद के कई स्‍कूलों का पानी दूषित, देखें आपके बच्‍चे का स्‍कूल तो इस लिस्‍ट में नहीं है!

admin

गाजियाबाद के कई स्‍कूलों का पानी दूषित, देखें आपके बच्‍चे का स्‍कूल तो इस लिस्‍ट में नहीं है!



गाजियाबाद. जिले के कई स्‍कूलों समेत करीब 25 स्‍कूलों का पानी पीने लायक नहीं है. पानी की जांच में ईकोलाई (बैक्टीरिया) पाया गया है. जो बीमार कर सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट नगर निगम और प्रशासन को भेजी दी है. प्रशासन जल्‍द इन सभी को नोटिस जारी करेगा. पूर्व में कई पॉश सोस‍ाइटियों का पानी दूषित पाया गया था.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार पिछले माह शहर से 92 पानी के नमूनों की जांच कराई गयी थी, जिसमें 25 नमूने फेल पाए गए. इन सभी नमूनों में ई कोलाई पाए गए हैं. साथ ही टीडीएस की मात्रा और क्लोरिनेशन शून्य पाया गया था. 11 महीने में 976 पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से 286 की जांच में ईकोलाई पाया गया है.

इस तरह करीब एक तिहाई नमूने फेल पाए गए थे. पानी की जांच रिपोर्ट फेल आने पर संबंधित विभाग जीडीए, नगर-निगम और प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग भेज देता है. संबंधित विभाग इन पर कार्रवाई करते हैं.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

दूषित पानी की सप्‍लाई की वजह से सरकारी अस्‍पतालों में पेट संबंधी बीमारी के मरीजों की संख्‍या बढ़ गयी है. एमएमजी अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरपी सिंह के अनुसार दूषित पानी पीने से गुर्दे की पथरी, लिवर में सूजन, पीलिया, डायरिया, टायफाइड सहित कई अन्य बीमारियां होने की संभावना रहती है.

इन स्‍कूलों का पानी जांच में फेल पाया गया

डीपीएस साहिबाबाद भोपुरा लोनी रोडआरके माडर्न स्कूल कैलाश नगरसेंट थामस स्कूल इंद्रप्रस्थ कालोनी लोनीआदर्श पब्लिक स्कूल न्याय खंड इंदिरापुरमदा माडर्न स्कूल मोरटा राजनगर एक्सटेंशनमाडर्न स्कूल सेक्टर एक वैशालीद यूनिवर्सल अकादमी सच खंड इंद्रापुरी लोनी

इन स्‍थानों का पानी पीने लायक नहीं

बनाना ट्री होटल औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबादसुहाना वाटर प्लांट हिंडन विहारकिशन लाल राघव पानी का प्लांट कड़कड़ मॉडलरॉयल पानी का प्लांट संगम विहार नंदग्रामआरओ वाटर एटीएम संगम विहारशिव वाटर प्लांट भूपेंद्र पुरी मोदीनगरमुकेश राघव पानी का प्लांट बृज विहारओम प्रकाश पानी का प्लांट बृज विहारगौड़ निवास बृज बिहारविच दे साह मिलक लोनीडी ब्लॉक बड़ा पार्क नंदग्रामपूरन द लाल क्वार्टर सुदामापुरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh news, WaterFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 20:07 IST



Source link