गाजियाबाद के Hi-Tech इंस्टिट्यूट में हुआ टेक्निकल इनोवेशन की प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

admin

गाजियाबाद के Hi-Tech इंस्टिट्यूट में हुआ टेक्निकल इनोवेशन की प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

गाजियाबाद: यूपी में गाजियाबाद के हाई-टेक इंस्टीट्यूट में आज से एनुअल टेक्निकल कंपटीशन का आगाज हो चुका है, जिसमे सभी स्टूडेंट्स अपने अपने टैलेंट को इनोवेशन के रूप मे दिखाते नजर भी आ रहे हैं. हाई-टेक इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के कैंपस में आज क्रॉस रोड टेक्निकल और सांस्कृतिक उत्सव का धूम-धाम से आायोजन किया गया.

छात्रों ने अपनी तकनीक का किया प्रदर्शन

जहां पहले दिन कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने अपने तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित भी किया छात्र/छात्राओं ने रंगोली, शार्ट फिल्म मेकिंग, प्रोजेक्ट एग्जीबीशन, रोबो-रेस, नुक्कड़ नाटक, डांस कंपटीशन में बढ़-चढ़ कर लगभग हजारों छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागियों के रूप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें अन्य स्कूल और कॉलेज के छात्र/छात्राएं शामिल हुए.

यहां प्रोजेक्ट एक्जीबिशन में 150 से ज्यादा प्रोजेक्ट छात्रों द्वारा लगाये गए, जिसमें सबसे खास आकर्षण रोबोटिक्स, वर्चुअल माउस एंड वीजन, क्लीन गंगा-नीट गंगा, बायो एन्जाईम्स वाटर, तुलसी (पूजा फार एव्रीवन), फेस-केयर एआई, सेपिया, जार्विस वाइस एक्टीवेटिव वर्चुअल असीस्टेंट आदि प्रोजेक्ट्स रहे हैं.

संस्थान के निदेशक बोले

संस्थान के निदेशक डॉ पंकज कुमार मिश्रा ने कहा इस भव्य कार्यक्रम के माध्यम से 2000 छात्र/छात्राओं को अपने अंदर छिपी प्रतिभा उजागर करने का अवसर मिल रहा है. साथ ही विश्वविद्यालय परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे छात्र/छात्रों को सर्टिफिकेट्स और मेडल से सम्मानित किया गया. वहीं, संस्थान की सेक्रेटरी रेनू गोयल ने कहा कि यह कार्यक्रम उमंग और जोश से भरा रहा और नयी-नयी प्रतिभाओं को खोजने में ऐसे आयोजन मुख्य भूमिका निभाते हैं.
Tags: Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 12:49 IST

Source link