गाजियाबाद. जिले के दो प्रमुख इलाके नगर निगम गाजियाबाद में शामिल हो सकते हैं. इसकी कवायद तेज हो गयी है. जिला प्रशासन इसे अंतिम रूप देने में जुटा है. माना जा रहा है कि प्रस्ताव को जल्द शासन के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद इस पर मुहर लग सकती है.
लोनी तथा खोड़ा नगर पालिका परिषद को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है. जिले के डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान खोड़ा तथा लोनी को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल किए जाने के मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई. प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा लोनी तथा खोड़ा के दस्तावेजों पर अध्ययन किया गया है. अभी तक गाजियाबाद नगर निगम में 100 वार्ड है, जबकि लोनी में 55 और खोड़ा में 34 वार्ड हैं. खोड़ा तथा लोनी के कुल 89 वार्डों के गाजियाबाद निगम में शामिल होने के बाद वार्डों की कुल संख्या बढ़ जाएगी.
गौरतलब है कि रैपिड रेल के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री के गाजियाबाद आगमन के दौरान लोनी तथा साहिबाबाद विधायकों द्वारा खोड़ा तथा लोनी नगर पालिका परिषद को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल किए जाने के संकेत दिए गए थे.
.Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 20:42 IST
Source link