गाजियाबाद. सर्दियों में घूमने का अलग ही मजा है. हमारी ज्यादातर पिकनिक इसी मौसम में होती है और सैर करने वालों को सर्दियां कुछ ज्यादा ही मोहक लगती हैं. ऐसे में अगर दिन में धूप खिली हो तो कहने ही क्या हैं और धूप के साथ अगर बोटिंग का विकल्प उपलब्ध हो तो सोने पर सुहागा है.
चूंकि स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों शुरू हो गई हैं. ऐसे में अगर आप भी परिवार के साथ घूमने और कुछ रोमांचक करने की योजना बना रहे हैं तो गाजियाबाद के इंद्रापुरम स्थित स्वर्ण जयंती पार्क एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
यह पार्क अपने खूबसूरत वातावरण और बोटिंग की सुविधा के लिए प्रसिद्ध है. सर्दी के मौसम में यहां बड़ी संख्या में लोग बोटिंग का आनंद लेने आते हैं.
बेहद किफायतीइस पार्क में बोटिंग की सुविधा बेहद किफायती शुल्क पर उपलब्ध है, जो इसे परिवार और बच्चों के लिए आकर्षक बनाता है. पानी से प्यार करने वालों को ये जगह खास तौर पर पसंद आएगी. यहां शांत और सजीव झील में बोटिंग करने का अनुभव अनोखा और सुकूनभरा होता है. छुट्टियों के मौसम में, खासकर सर्दी के दिनों में इस पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है. लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं.
जीत लेगा दिलस्वर्ण जयंती पार्क का शांत वातावरण, हरियाली और बोटिंग का रोमांच बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यादगार अनुभव है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और व्यवस्थित मैनेजमेंट इसे गाजियाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बना देता है. यदि आप बोटिंग प्रेमी हैं तो यह स्थान निश्चित रूप से आपके दिल को जीत लेगा.
Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 22:32 IST