हाइलाइट्सदहेज लोभी आज भी तीन तलाक कानून को मानने को तैयार नहीं हैं. पत्नी को पति ने दहेज में गाड़ी न मिलने पर फोन कर तीन तलाक दे दिया.महिला ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. गाजियाबाद. भारत में तीन तलाक को बैन कर दिया गया है. मुस्लिम महिलाओं को सौगात के तौर पर 3 तलाक पर कानून का प्रावधान दिया गया है. मगर दहेज लोभी इस कानून को भी मानने को तैयार नहीं हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र का है, जहा कैला भट्ठा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला रुबीना को पति ने दहेज में गाड़ी न मिलने पर फोन कर तीन तलाक दे दिया.
इस मामले में आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने उत्पीड़न किया. महिला ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. कैला भट्ठा की रहने वाली महिला रुबीना का कहना है कि उनका निकाह दिसंबर 2017 में निवाड़ी के इमरान सैफी के साथ हुआ था जिसमें दोनों का एक 4 साल का बच्चा भी है.
महिला ने लगाया गहने गायब करने का भी आरोप
पीड़िता का कहना है कि निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में गाड़ी न मिलने पर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. पुलिस से शिकायत की तो ससुराल वालों ने समझौता कर लिया. कुछ समय बाद पति राजस्थान की एक कंपनी में काम के बहाने सप्ताह भर के लिए चला गया और उन्हें मायके में छोड़ दिया. आरोप है कि इस दौरान ससुराल के लोगों ने उनके गहने और अन्य सामान गायब कर दिया और पति ने फोन कर उन्हें तीन तलाक दिया और कॉल काट दिया.
मामला दर्ज, अब होगी कार्रवाई
इस मामले में सीओ अंशु जैन का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. प्रथमदृष्टया महिला को दहेज के लिए प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है. मुकदमा पंजीकृत करते हुए जल्द ही महिला के सुसराल पक्ष की गिरफ्तारी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Triple talaq, Triple Talaq lawFIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 21:02 IST
Source link