Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 17, 2025, 23:58 ISTGhazipur news in hindi today: गाजीपुर में कल्लू भैया की दुकान पर एक ऐसा मोबाइल बिक रहा है जो दिखने में….X
आईफोन, सैमसंग सब फेल! गाजीपुर में मिल रहा ‘कोका-कोला मोबाइल’, कीमत सुनकर दंग रहगाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अफीम फैक्ट्री के पास कल्लू भैया की दुकान पर एक बेहतरीन मोबाइल बिक रहा है. यह ‘मिनियन मोबाइल’ इन दिनों चर्चा में है. यह मोबाइल अपने अनोखे डिजाइन और फीचर्स के चलते काफी लोगों को पसंद आ रहा है. इसकी एक खासियत इसका साइज है. ढाई इंच का यह मोबाइल देखने में कोका-कोला के कैन जैसा लगता है. इसे दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि किसी ने जेब में कोल्ड ड्रिंक रखी है, लेकिन असल में यह पूरी तरह से फंक्शनल मोबाइल है.
छोटा पैकेट बड़ा धमालइस छोटे मोबाइल में एक सिम कार्ड स्लॉट है, जिससे आप कॉलिंग कर सकते हैं. इसमें म्यूजिक प्लेयर, रिचार्जेबल बैटरी और यहां तक कि कैमरा भी दिया गया है. इसका कैमरा इतना छोटा और छिपा हुआ है. इसका कैमरा जल्दी दिखता नहीं. यह मोबाइल सिर्फ दिखने में ही अनोखा नहीं बल्कि इसका काम भी अनोखा है.
गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने वालों की पहली पसंदइस मोबाइल की सबसे मजेदार बात इसकी कीमत है. सिर्फ ₹700 में मिलने वाला यह फोन ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. कल्लू भैया का कहना है कि यह मोबाइल लड़कों के बीच खासा फेमस है क्योंकि वो इसे गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए खरीद रहे हैं. यह हाथ में छिप जाता है इसलिए इसमें बात करना भी आसान हो जाता है और किसी को शक भी नहीं होता.
Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 23:58 ISThomeuttar-pradeshगाजीपुर में मिल रहा ऐसा मोबाइल, छिपाना है बहुत आसान