Last Updated:April 07, 2025, 23:55 ISTgate exam tips and tricks: गाजीपुर के अभिनव श्रीवास्तव ने GATE 2025 में ऑल इंडिया रैंक 135 हासिल कर जिले का नाम रोशन किया.X
title=Coaching नहीं, सवाल हल करना बना Ghazipur के Abhinav का GATE जीत मंत्र!/>
Coaching नहीं, सवाल हल करना बना Ghazipur के Abhinav का GATE जीत मंत्र!गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के तुलसीसागर मोहल्ले के अभिनव श्रीवास्तव ने GATE 2025 में कमाल कर दिया. उन्हें इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 135 मिली है. हालांकि, उनके साथ ये पहली बार में नहीं हुआ. इससे पहले 2024 में पहली बार जब उन्होंने GATE दिया था तब उनकी रैंक 2,500 के पार आई थी. PSU जैसी टॉप कंपनियों में नौकरी पाना उनके लिए दूर की बात हो गई. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी.
ऐसा भी समय आया जब वह HPCL तक क्वालिफाई नहीं कर पाए. वह थोड़ा डिप्रेस भी हुए, लेकिन वापस उठे और 2025 में दोबारा GATE दिया. इस बार उनकी रैंक 135 आई.
ये था सीक्रेटअभिनव से जब यह पूछा गया कि उनकी सफलता का सीक्रेट क्या है तो उनका सीधा जवाब है कि कोचिंग सब करते हैं, लेक्चर सब देखते हैं पर क्वेश्चन सॉल्व नहीं करते. वहीं से फर्क शुरू होता है. अभिवन बताते हैं कि उन्हें तो कॉलेज भी अच्छा नहीं मिला था लेकिन फिर भी उन्हें अपनी कमी पता चल गई थी. अभिनव बताते हैं कि गाजीपुर जैसे छोटे शहर में सब्जेक्ट की समझ कम होती है, इसलिए इंजीनियरिंग का ट्रेंड देखकर उन्होंने भी बी.टेक ज्वॉइन कर लिया.
2023 में कॉलेज प्लेसमेंट में उन्होंने सोचा था कि एमटेक करें या फिर किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करूं. टियर-3 कॉलेज में भले संसाधन कम थे, लेकिन वहां तकनीकी एक्सपोज़र मिला और खुद की कमियां समझ आईं. उनका मानना है कि कोर्स खत्म करना तो सभी को आता है, लेकिन असली तैयारी तब होती है जब आप लगातार प्रैक्टिस करें और सवालों को खुद हल करें.
टाइम टेबल?टाइम टेबल को लेकर अभिनव ने कहा, “सुबह 6 बजे उठो वाला फार्मूला मेरे बस का नहीं था. मन है, तो रात में पढ़ो मन से पढ़ो.” लाइब्रेरी में दिन भर सवाल हल करना और घर आकर रिवीजन करना ही उनका रूटीन था. टियर-3 कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाले अभिनव बताते हैं कि कि गाजीपुर जैसे छोटे शहर में डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना सब देखते हैं, मैंने भी देखा. कॉलेज भले टॉप नहीं था, लेकिन एक्सपोजर मिला, अपनी कमियां पता चलीं. अब 135वीं रैंक के साथ अभिनव के लिए PSU और टॉप करियर के दरवाज़े खुले हैं. अभिनव की ये कहानी बता रही है कि टॉपर बनने के लिए कोचिंग नहीं, खुद से सवाल हल करना ज़रूरी है.
Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :April 07, 2025, 23:55 ISThomecareerगाजीपुर के अभिनव की GATE में ऑल इंडिया रैंक 135, दिया ये सक्सेस मंत्र