गाजीपुर का चीतनाथ घाट: ऐतिहासिक धरोहर और पौराणिक महत्व.

admin

comscore_image

Last Updated:March 20, 2025, 13:19 ISTगाजीपुर का चीतनाथ घाट शहर का सबसे पुराना और ऐतिहासिक घाट है, जो राम-लक्ष्मण और विश्वामित्र की पौराणिक कथाओं से जुड़ा है. यहां राजा गाधि का किला और बक्सर तक जाने वाली रहस्यमयी सुरंग भी मौजूद है.X

गाजीपुर का चितनाथ घाट ,जहां रुके थे राम लक्ष्मण , विश्वामित्र काशी से है पुराना!गाजीपुर- गाजीपुर की पहचान सिर्फ उसका नाम नहीं, बल्कि उसकी ऐतिहासिक धरोहरों से भी है. उन्हीं में से एक अनमोल धरोहर है, चीतनाथ घाट. स्थानीय पुजारियों और इतिहासकारों के अनुसार, यह घाट काशी के दशाश्वमेध घाट से भी पुराना माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, महर्षि विश्वामित्र इस घाट पर ठहरे थे. ताड़का वध के बाद भगवान राम और लक्ष्मण भी उनके साथ इसी पवित्र स्थल पर पहुंचे थे.

राम-जानकी मंदिर से जुड़ा पौराणिक महत्वचीतनाथ घाट के समीप ही राम जानकी मंदिर स्थित है, जो इस ऐतिहासिक कथा को और मजबूत करता है. आज भी यह स्थान धार्मिक आस्था और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

राजा गाधि का किला और रहस्यमयी सुरंगगाजीपुर का पुराना नाम गाधिपुरी था, जिसे राजा गाधि के नाम पर रखा गया था. राजा गाधि ऋषि विश्वामित्र के पिता थे और उनके वंशज चंद्रवंशी माने जाते हैं. चीतनाथ घाट के पास ही स्थित है राजा गाधि का किला, जो अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. इस किले की सबसे दिलचस्प बात है एक रहस्यमयी सुरंग, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह सीधी बक्सर तक जाती थी. यह सुरंग प्राचीन काल में गुप्त यात्रा मार्ग के रूप में प्रयुक्त होती थी, और आज भी इसकी कहानी स्थानीय जनमानस में जीवित है.

गाधिपुरी से गाजीपुर बनने की कहानीगाजीपुर का नाम पहले गाधिपुरी था. बाद में मुस्लिम शासन काल में इसका नाम बदलकर गाजीपुर कर दिया गया. इतिहासकार मानते हैं कि यह नाम सुल्तान ग़यासुद्दीन बलबन या ग़ाज़ी-उद-दीन के नाम पर रखा गया. ‘ग़ाज़ी’ शब्द का अर्थ होता है धर्मयोद्धा. नाम चाहे बदल गया हो, लेकिन इस शहर का गौरव आज भी अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है.

चीतनाथ घाट क्यों है इतना खास?

राम-लक्ष्मण और विश्वामित्र के आगमन से जुड़ी पौराणिक मान्यता.

गाजीपुर का सबसे चौड़ा और सबसे प्राचीन घाट.

राजा गाधि का ऐतिहासिक किला और अद्भुत रहस्यमयी सुरंग.

गाजीपुर की असली पहचान का प्रतीक स्थल.

Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :March 20, 2025, 13:19 ISThomeuttar-pradeshगाजीपुर का रहस्यमयी चीतनाथ घाट, काशी से भी पुराना, जहां राम-लक्ष्मण ने किया था

Source link