Gajar ki kanji for boosting immunity and fight with seasonal diseases make at home

admin

Gajar ki kanji for boosting immunity and fight with seasonal diseases make at home



हाइलाइट्सगाजर की कांजी एनर्जी बूस्टर होने के साथ ही भूख को भी बढ़ाती है.गर्मियों में गाजर की कांजी का सेवन इम्यूनिटी को बेहतर बनाता है. गाजर की कांजी रेसिपी (Gajar Ki Kanji Recipe): मौसम के बदले हुए मिजाज के बीच खुद को फिट एंड हेल्दी रखने के लिए गाजर की कांजी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. स्वाद से भरपूर गाजर की कांजी सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद होती है. शरीर में ठंडक घोलने के साथ ही गाजर की कांजी मौसमी बीमारियों से लड़ने में भी मदद करती है. गाजर की कांजी एक बढ़िया इम्यूनिटी बूस्टर है और ये पाचन को भी दुरुस्त करती है. आपको अगर कम भूख लगती है तो खाने के कुछ वक्त पहले गाजर की कांजी पीना लाभकारी हो सकता है.

गर्मियों में बच्चों के लिए गाजर की कांजी एनर्जी ड्रिंक जैसी रहेगी. आपने अगर कभी गाजर की कांजी नहीं बनाई है तो हमारी बताई रेसिपी आपके काफी काम आ सकती है. बेहद सरलता से आप घर पर ही टेस्टी और हेल्दी गाजर की कांजी तैयार कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: डाइजेशन सुधारना है तो खाएं वेजिटेबल दलिया, बेहतर सेहत के साथ मिलेगा लाजवाब स्वाद, सीख लें बनाने का तरीका

आपके शहर से (भोपाल)

उत्तर प्रदेश

वीडियो कॉल कर ऐसे फंसा रहा है गिरोह, ब्लैकमेलिंग से 1 महीने में ठग लिए डेढ़ करोड़ रुपए…

खेत में काट कर रखी फ़सल में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, एक लाख की मसूर जलकर ख़ाक 

Holi 2023: होलिका दहन को लेकर खत्म हुआ कन्फ्यूजन? जानिए कब खेली जाएगी रंगों की होली

दिग्विजय के गढ़ में बीजेपी की सेंध! सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले छोड़ा साथ

माधुरी से बन गईं विश्वेश्वरी, आठ साल की उम्र से कहने लगीं रामकथा, आज हजारों दिलों पर करती हैं राज

बोर्ड परीक्षा: परीक्षार्थी थे सिर्फ 11, लेकिन 8 अलग-अलग केंद्रों पर कराना पड़ा एग्जाम, जानें वजह

डॉग कपल की लव स्टोरी में आया नया मोड़, मंगनी के बाद टूटी राजा-काजल की शादी, जानें वजह

PHOTOS: ‘प्रेम केवल लोगों से नहीं, खुद से भी करो,’ जया किशोरी ने बताया किससे झूठ नहीं बोल सकते आप

Sagar News : जहरीले कोबरा को पकड़ते ही उसने मारी उछलकर फुफकार, सांप देखने आ गई लोगों की भीड़ 

Board Exam : सूरत में नौकरी करने गया छात्र, रिश्तेदार को भेज दिया परीक्षा देने, धरा गया मुन्ना भाई

Rewa News : असम में ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ विंध्य का लाल, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश

गाजर की कांजी बनाने के लिए सामग्रीगाजर – 250 ग्रामपीली सरसों पिसी – 3 टी स्पूनहल्दी पाउडर – 1/2 टी स्पूनहींग – 2 चुटकीसरसों तेल – 1 टेबलस्पूननमक – जरूरत के मुताबिकपानी – 2 लीटर

गाजर की कांजी बनाने की विधिस्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर गाजर की कांजी बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को छील लें. इसके बाद साफ पानी से गाजर को धोएं और फिर पानी सुखाकर एक-एक इंच के टुकड़े काट लें. अब एक बर्तन में लगभग आधा लीटर पानी डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. जब पानी में उबाल आ जाए तो उसमें गाजर के टुकड़े डाल दें. थोड़ी देर तक गाजर उबालने के बाद गैस बंद कर दें और बर्तन को ढककर 10 मिनट के लिए रख दें.

10 मिनट के बाद गाजर को पानी से निकाल लें और उसे एक बड़े बाउल में डाल दें. इसमें लाल मिर्च पाउडर, पीली सरसों का पाउडर, हल्दी पाउडर, स्वादानुसार नमक और तेल डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें. अब एक अन्य बर्तन में बाकी बचा पानी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब पानी में उबाल आ जाए दो गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

इसे भी पढ़ें: अमचूर की खट्टी-मीठी चटनी डाइजेशन करेगी स्ट्रांग, इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट, बनाने का है सिंपल तरीका

जब पानी ठंडा हो जाए तो उसे एक कांच के कंटेनर में डाल दें. इसके बाद इसमें मसाला मिली गाजर बी डाल दें. अब कंटेनर में हींग पाउडर डालें और ढक्कन लगाकर कांच के कंटेनर को धूप में 3-4 दिनों के लिए रख दें. इतने वक्त में पानी में टेस्टी होने के साथ ही खटास भरा हो जाएगा. इसका मतलब है कि गाजर की कांजी बनकर तैयार हो चुकी है. इसे जब चाहें पी सकते हैं. फ्रिज में रखने से कांजी 15 दिनों तक चलेगी और इसमें खट्टापन भी ज्यादा नहीं बढ़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Food, Food Recipe, Healthy food, LifestyleFIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 08:03 IST



Source link