अनिरुद्ध शुक्ला/बाराबंकी: यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव के सामने पेशी हुई. बांदा जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट की कार्यवाही के लिए पेश किया गया. पेशी के दौरान अभियोजन पक्ष के पहले गवाह इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय कोर्ट में पेश हुए.
इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय ही इस केस में वादी मुकदमा भी हैं. पिछली सुनवाई के दौरान इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय के जो बयान पूरे नहीं हो सके थे, उसे आज की कार्रवाई में पूरे किए गए. इसके बाद कोर्ट में जिरह शुरू हुई. पूरी पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी एकदम शांत बैठकर चुपचाप कोर्ट की कार्यवाही देखता रहा.
वादी का दर्ज हुआ बयानमुख्तार के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराने वाले वादी और मौजूदा समय में रामनगर के कोतवाल इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय का जो बयान पिछली सुनवाई में पूरा नहीं हो सका था, उसे आज दर्ज किया गया. बयान दर्ज होने के बाद जिरह के लिए समय कम होने के चलते कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तारीख दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट में शोएब मुजाहिद और शाहिद मौजूद रहे, जबकि बाकी अभियुक्तों को हाजिरी माफी दी गई.
तब दर्ज हुआ था मुकदमादरअसल, फर्जी कागजों के आधार पर एंबुलेंस रजिस्टर्ड कराने के मामले के बाद 25 मार्च 2022 को शहर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय ने मुख्तार अंसारी और उसके 12 साथियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था. यह मामला अब जिले की एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है. आरोप तय होने के बाद कोर्ट में अब साक्ष्य और गवाही हो रही है. सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में गवाही और साक्ष्य प्रस्तुत करने की प्रक्रिया और तेज होगी, जिससे जल्द से जल्द सजा का ऐलान हो सके.
एंबुलेंस का फर्जी रजिस्ट्रेशनबता दें कि पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान बाहुबली मुख्तार अंसारी को जिस एंबुलेंस से पेशी पर लाया और ले जाया जाता था, वह बाराबंकी के एआरटीओ कार्यालय में मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका राय के फर्जी पते पर पंजीकृत थी. मामले में तत्कालीन एआरटीओ पंकज सिंह की तहरीर पर 31 मार्च 2021 को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था.
एक और मुकदमे की चल रही सुनवाईइसी केस के आधार पर 25 मार्च 2022 को तत्कालीन शहर कोतवाल सुरेश पांडेय ने मुख्तार अंसारी और उसके 12 अन्य साथियों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज कराया था. गैंगस्टर के मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है, जबकि फर्जी एंबुलेंस का केस एसीजेएम कोर्ट 19 पर चल रहा है. फर्जी एंबुलेंस मामले की सुनवाई अब 26 जुलाई को होनी है.
.Tags: Barabanki News, Local18, Mukhtar Ansari News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 19:55 IST
Source link