गैंगस्टर और प्रसपा नेता हरिमोहन यादव की बिल्डिंग पर चली बुलडोजर, 1.21 करोड़ भी जब्त

admin

गैंगस्टर और प्रसपा नेता हरिमोहन यादव की बिल्डिंग पर चली बुलडोजर, 1.21 करोड़ भी जब्त



अखिलेश सोनकर, चित्रकूट. धर्मनगरी चित्रकूट में गैंगस्टर और प्रसपा नेता हरिमोहन यादव के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उसकी एक करोड़ 21 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली है. हरिमोहन यादव शहर के लोढवारा गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ पुलिस ने कुछ महीने पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया था. हरिमोहन यादव ने चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध बिल्डिंग खड़ी कर लिया था. इस बिल्डिंग को पुलिस ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था.

कुर्की जब्ती के दौरान कई थानों की पुलिस और एसडीएम व क्षेत्राधिकारी मौजूद थे. जब्ती के दौरान घर में खड़े दो चार पहिया वाहनो को भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही कुर्क की गई संपत्ति को अग्रिम आदेशों तक उपयोग न करने की चेतावनी दी गई है.

इस मामले में क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे का कहना है कि हरिमोहन यादव और उसके गैंग के सदस्यों द्वारा अपराधिक कृत्य कर और लोगों में डर पैदा कर अवैध संपत्ति बनाई गई थी. हरिमोहन यादव के खिलाफ कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है. कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित लागत लगभग एक करोड़ 21लाख है. हरिमोहन यादव के खिलाफ कुल 16 अभियोग पंजीकृत हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Crime News, UP police, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 10:23 IST



Source link