गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने का ‘गुरु मंत्र’, रोहित को करना होगा ये काम, दिग्गज ने दी नसीहत| Hindi News

admin

गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने का 'गुरु मंत्र', रोहित को करना होगा ये काम, दिग्गज ने दी नसीहत| Hindi News



IND vs AUS 3rd Test:बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का रोमांच चरम पर है. एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया पर 10 विकेट से हार असर गहरा है. रोहित शर्मा भी बैकफुट पर हैं, लेकिन जीत का गुरु मंत्र पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दे दिया है. भारत को एक भी रिस्क लेना भारी पड़ सकता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक का सफर करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में बचे हुए तीन टेस्ट में जीत दर्ज करनी ही होगी. 
रवि शास्त्री ने दी ये सलाह
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बृहस्पतिवार को भारत के कप्तान रोहित शर्मा से कहा कि अगर उन्हें आत्मविश्वास से भरी प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाना है तो उन्हें पारी का आगाज करना चाहिए. भारत ने 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीती थी तब शास्त्री टीम के निदेशक के रूप में कार्यरत थे. इसके बाद 2020-21 में पिछले दौरे में मेजबानों को चौंकाने के लिए शानदार वापसी की थी, तब वह मुख्य कोच थे.
ये भी पढ़ें.. क्या बाबर अब करेंगे तारीख-पर-तारीख? रेप के लगे थे आरोप, अब हाई कोर्ट से आया ये अपडेट
क्या बोले पूर्व कोच?
शास्त्री ने ‘द एज’ से कहा, ‘रोहित पिछले आठ या नौ साल से बतौर सलामी बल्लेबाज पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है. ऐसा नहीं है कि वह दुनिया में धूम मचाने जा रहा है. वह ऐसा कर सकता है. लेकिन यह जगह उसके लिए सबसे अच्छी है. अगर उसे ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डालना है तो उसे पहला वार करना होगा. पारी का आगाज करना ही वह जगह है जहां से वह ऐसा कर सकता है.’
फ्लॉप चल रहे हिटमैन
एडिलेड टेस्ट हारने के बाद प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया का गणित गड़बड़ा चुका है. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है. रोहित शर्मा की फॉर्म पर बड़ा सवालिया निशान है. पिछली 10 पारियों में उन्होंने एक ही फिफ्टी ठोकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 14 दिसंबर को गाबा में होने वाले टेस्ट में हिटमैन कौन से नंबर पर बैटिंग करते हैं.



Source link