ग्रेटर नोएडा. हजारों फ्लैट मालिक ऐसे हैं जो कई साल से अपने फ्लैट में रहने की आस लगाए हुए हैं. नोएडा (Noida)-ग्रेटर नोएडा में ऐसे फ्लैट बॉयर्स (Flat Buyers) की एक लम्बी लिस्ट है. लेकिन नए साल में 2 हजार से ज्यादा फ्लैट बॉयर्स अपने फ्लैट में जा सकते हैं. स्वामी फंड की किस्त जारी होने के चलते उन्हें यह मौका मिलने जा रहा है. अब उन प्रोजेक्ट के पूरा होने का नंबर आ गया है जहां बॉयर्स के फ्लैट हैं. 3 बड़े प्रोजेक्ट को स्पेशल विंडो फॉर अफोर्डेबल एंड मिड इनकम हाउसिंग (स्वामी फंड) के तहत स्वामी फंड मिला है. वहीं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) को भी उसका रुका हुआ पैसा मिलने के चलते एरिया के डवलपमेंट को भी हरी झंडी मिल जाएगी.
ऐसे तैयार होंगे 5 प्रोजेक्ट में रुके हुए फ्लैट
भारत सरकार की तरफ स्पेशल विंडो फॉर अफोर्डेबल एंड मिड इनकम हाउसिंग (स्वामी फंड) बनाया गया है. इसे स्वामी फंड भी कहते हैं. कुछ प्रोजेक्ट में बिल्डर फ्लैट बॉयर्स से पूरा या 70-80 फीसद तक पैसा ले लेते हैं और फिर प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ देते हैं. ऐसे में सभी नियमों के पूरा होने पर स्वामी फंड से प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फंड जारी किया जाता है. यह वो फंड है जिसका साल 2019 में केंद्रीय वित्त मंत्री ने 20 हजार करोड़ रुपये के स्वामी फंड का ऐलान किया था.
अधूरे रिहायशी प्रोजेक्टों को वित्तीय सहायता देकर पूरा कराने की जिम्मेदारी एसबीआई कैपिटल को दी गई थी. ग्रेनो वेस्ट में अटके प्रोजेक्टों को स्वामी फंड से पूरा करने के लिए अथॉरिटी ने भी बिल्डरों को सहयोग किया. इस फंड से मदद पाने के लिए कई बिल्डरों ने आवेदन किया है. इसी स्वामी फंड में से 3 प्रोजेक्ट कैपिटल एथेना, पंचशील ग्रींस टू, सिक्का ग्रुप को फंड जारी हो चुका है. वहीं सुपर सिटी और जतस्या भी फंड पाने की लाइन में हैं.
Noida में जुड़ेगी मेट्रो की ब्ल्यू और एक्वा लाइन, जानिए क्या बना है प्लान
कैपिटल एथेना को मिले 165 करोड़ रुपये
वहीं कैपिटल एथेना के 900 फ्लैट खरीदारों के आशियाने की आस जल्द पूरी होने वाली है. स्वामी फंड से ग्रेनो वेस्ट स्थित कैपिटल एथेना प्रोजेक्ट को स्वामी फंड की 165 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की गई है. पहली किस्त मई में दे दी गई थी. स्वामी फंड से वित्तीय सहायता पाने वाला एथेना ग्रेटर नोएडा का पहला प्रोजेक्ट है. बिल्डर ने इस रकम से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बकाया प्रीमियम रकम की दूसरी किस्त करीब 17 करोड़ रुपये भी दे दी है.
पंचशील ग्रींस टू को मिले 249 करोड़ रुपये
रुके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्वामी फंड से पंचशील ग्रींस टू को भी 249 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. पंचशील को पहली किस्त अक्तूबर में जारी हो चुकी है, जिससे प्रोजेक्ट का निर्माण चल रहा है और अथॉरिटी को प्रीमियम धनराशि की बकाया किस्त करीब 34 करोड़ रुपये भी मिल गई है. पंचशील ग्रींस टू के बनने से 1300 फ्लैट खरीदारों को घर मिलेगा. साथ ही, अथॉरिटी की बकाया धनराशि भी मिल जाएगी. इसके अलावा सिक्का ग्रुप को भी स्वामी फंड से स्वीकृति मिल चुकी है.
सुपर सिटी और जत्सया को भी मिल सकता है फंड
जानकारों की मानें तो स्वामी फंड से दो और बिल्डरों को भी जल्द ही मदद मिल सकती है. दोनों ही बिल्डर आवेदन भी कर चुके हैं. यह दो बिल्डर सुपर सिटी और जतस्या हैं. इनको स्वामी फंड दिलाने के लिए जरूरी कार्रवाई चल रही है. दोनों ही बिल्डर की परियोजनाओं में भी सैकड़ों फ्लैट हैं, जिनके स्वामी फंड से पूरे होने की उम्मीद है.
आपके शहर से (नोएडा)
उत्तर प्रदेश
G. Noida में सालों बाद 2 हजार से ज्यादा फ्लैट मालिकों को नए साल में मिलेगा कब्जा, जानिए कैसे
दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे का ऐलान, राजधानी में बढ़ेगी गेस्ट टीचर्स की सैलरी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
Noida में जुड़ेगी मेट्रो की ब्ल्यू और एक्वा लाइन, जानिए क्या बना है प्लान
Metro Station पर करिए चार्जिंग स्टेशन, शोरुम और फूड कोर्ट का कारोबार, जानिए प्लान
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें: ओमिक्रॉन से बढ़ी टेंशन, सीएम केजरीवाल आज कैबिनेट के साथ करेंगे मीटिंग
और आसान हो जाएगा ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद से फरीदाबाद तक का सफर, जानिए प्लान
नोएडा में डॉक्टर दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा
Delhi-NCR के पास अब 80 नहीं 88 गांव में बसाया जाएगा DNGIR, जानिए प्लान
बिल्डर व नोएडा अथॉरिटी के अफसरों के बीच हुई सांठ-गांठ से सरकार को लगा 52 हजार करोड़ का चूना: CAG रिपोर्ट
Noida News Bulletin:-सिर्फ दुकानों पर ही क्यों मॉल पर भी लागू हो वाणिज्यिक गतिविधियों की रोक का नियम के साथ देखिए अन्य खबरें
Noida news bulletin:-किसानों से मिले आप नेता संजय सिंह के साथ देखिए अपने नोएडा की अन्य खबरें
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Greater Noida Authority, Own flat, SBI Bank
Source link