G-20 Summit: 8 से 10 सितंबर तक ट्रेन के जरिए दिल्ली नहीं भेज सकेंगे कोई भी सामान

admin

G-20 Summit: 8 से 10 सितंबर तक ट्रेन के जरिए दिल्ली नहीं भेज सकेंगे कोई भी सामान



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. दिल्ली में सितंबर में होने जा रहे जी-20 समिट को लेकर भारतीय रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यह समिट आठ से दस सितंबर तक दिल्ली में आयोजित होगा. जी-20 के मद्देनजर करीब 300 ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिसमें 200 ट्रेनों को रद्द किया गया है. 8 से लेकर 11 सितंबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

इसी बीच नॉर्दर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया गया है. जी-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर नई दिल्‍ली, दिल्‍ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला में सभी प्रकार की पार्सल की आवाजाही पर 8 से 10 सितम्बर तक बंद रहेगी. इस दौरान, पार्सल गोदाम और प्‍लेटफॉर्म पार्सल पैकेजों से पूरी तरह मुक्त रहेंगे.

निजी सामान की सिर्फ अनुमतिदीपक कुमार ने बताया कि सभी स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी सहित सभी इनवार्ड और आउटवार्ड दोनों तरह का पार्सल यातायात प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, निजी सामान को यात्री कोच में ले जाने की अनुमति होगी. यह प्रतिबंध दिल्‍ली क्षेत्र जैसे नई दिल्‍ली, दिल्‍ली जं., हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्‍ली सराय रोहिल्ला से और इस पर प्रस्थान करने वाली और यात्रा समाप्त करने वाली रेलगाड़ियों के लीज्ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी पर लागू होगा. यह उन रेलगाड़ियों पर भी लागू होगा जो अन्‍य मंडलों और जोन से यात्रा प्रारंभ कर रही हैं और दिल्‍ली क्षेत्र में सामान की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए ठहरती हैं.
.Tags: G20 Summit, Local18, Lucknow news, Train newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 19:07 IST



Source link