Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 09, 2025, 23:36 ISTcrop yield better : इस समय किसान भाई गेहूं, चना, सरसों और मटर के अलावा मौसमी सब्जियों की खेती में जुटे हैं. इन फसलों को रोगों से बचाना बड़ी चुनौती है.X
दवा का छिड़काव करते किसान हाइलाइट्सकरौंदे का पेड़ लगाकर फसलों को रोग से बचाएं.गोबर की खाद का उपयोग फसलों में रोग कम करता है.रोगग्रस्त पौधों को तुरंत निकालकर नष्ट करें.अमेठी. खेती-किसानी बेहतर हो सके इसके लिए किसान अथक प्रयास करते हैं. उनके सामने सबसे बड़ी सिरदर्दी फसलों को सुरक्षित बनाए रखना है. फसलों के सबसे बड़े दुश्मन रोग होते हैं. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. फसल को रोग से बचने के लिए कुछ ऐसे जुगाड़ हैं जिन्हें अपनाकर फसल को रोगों से बचा सकते हैं. इस वक्त गेहूं, चना, सरसों और मटर के अलावा किसान मौसमी सब्जियों की खेती में जुटे हैं. इन फसलों को रोगों से बचाना बड़ी चुनौती है.
फसल खराब न हो इसके लिए खेतों के आसपास करौंदे का पेड़ लगा दें. करौंदे का पेड़ भी फसल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और फसल को रोग मुक्त करता है. किसान भाई गोबर की खाद का ज्यादा इस्तेमाल करें, क्योंकि गोबर की खाद पूरी तरीके से जैविक और पर्यावरण से मिली जुली होती है. ऐसे में इस गोबर की खाद से फसल में रोग खत्म होते हैं.
फसल को रोग से बचाने के लिए खेतों के रोग ग्रस्त पौधों को तत्काल निकालकर नष्ट कर दें. ऐसा न करने से अन्य पौधों में भी रोग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. यदि पत्तियां पीली हो गई हैं तो किसान बेबीरिबेसियाना और ताईकोडरमा का प्रयोग कर फसल को रोग मुक्त कर सकते हैं. पत्तियां पीली होने पर माइक्रोटेन और जिंक का इस्तेमाल भी फसल को रोग मुक्त करने के लिए कर सकते हैं
कृषि अधिकारी डॉ. हरिओम मिश्रा के अनुसार, फसलों को रोग से बचाने के लिए किसान इन तकनीकों को अपनाकर अपनी फसल को सुरक्षित कर सकते हैं. इससे फसल में रोग नहीं लगेगा और फसल की पैदावार भी बेहतर होगी. समय-समय पर कृषि विभाग की तरफ से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं जो फसल को रोग से बचने के लिए कारगर होते हैं.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 09, 2025, 23:36 ISThomeagricultureफसलों में नहीं लगेंगे रोग, बिना दवा छिड़के इस विधि से मिलेगी मुक्ति