फरवरी में बढ़ेगी ग्रहों की हलचल, कई करेंगे राशि परिवर्तन, शनि और बुध होंगे अस्त, जानें सब

admin

फरवरी में बढ़ेगी ग्रहों की हलचल, कई करेंगे राशि परिवर्तन, शनि और बुध होंगे अस्त, जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : सनातन धर्म में साल का 12 महीने बहुत महत्वपूर्ण माने जाते है. प्रत्येक महीने कोई न कोई व्रत पर्व या त्योहार पड़ता है. फरवरी का महीना शुरू हो गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार फरवरी का महीना बेहद खास है . फरवरी महीने में ग्रहों के गोचर के साथ कई बड़े पर्व और त्योहार भी इस माह में मनाए जाएंगे. व्रत एवं त्योहारों की दृष्टि से यह महीना बेहद खास रहने वाला है.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सनातन धर्म में माघ का माह यानी फरवरी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने में कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. जिसमें माघ अमावस्या से लेकर बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा शामिल है. फरवरी महीने में ग्रहों की हलचल जारी रहेगा . बुध ग्रह का दो बार गोचर होगा.साथ ही शनि और बुध अस्त होंगे.

फरवरी 2023 के व्रत-त्योहार6 फरवरी: दिन मंगलवार, षटतिला एकादशी7 फरवरी : दिन बुधवार, प्रदोष व्रत (कृष्ण)8 फरवरी: दिन गुरुवार, मासिक शिवरात्रि9 फरवरी : दिन शुक्रवार, माघ अमावस्या13 फरवरी : दिन मंगलवार,कुम्भ संक्रांति14 फरवरी : दिन बुधवार बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा20 फरवरी : दिन मंगलवार, जया एकादशी21 फरवरी : दिन बुधवार, प्रदोष व्रत (शुक्ल)24 फरवरी : दिन शनिवार,माघ पूर्णिमा व्रत28 फरवरी : दिन बुधवार, संकष्टी चतुर्थी

फरवरी महीने में ये ग्रह करेंगे गोचर01 फरवरी को बुध ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे05 फरवरी को मंगल का मकर राशि में गोचर होगा.8 फरवरी को बुध ग्रह मकर राशि में अस्त होगे तो 11 फरवरी को शनि देव कुंभ राशि में अस्त होंगे.12 फरवरी को शुक्र ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे.13 फरवरी को सूर्य का कुंभ राशि में गोचर होगा20 फरवरी को बुध का कुंभ राशि में गोचर होगा.
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 19:33 IST



Source link