फरवरी की तपन खराब न कर दे गेहूं की फसल, किसान भाई तुरंत करें ये उपाय, मिलेगी दमदार उपज!

admin

घर बनाते समय वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो नहीं होंगे परेशान

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 11:47 ISTLakhimpur Kheri: गेहूं की फसल पर मौसम की मार पड़ रही है. फरवरी में ही काफी गर्मी हो रही है. इससे बचने के लिए किसान क्या उपाय कर सकते हैं ताकि पैदावार अच्छी हो, जानते हैं विशेषज्ञ से. X

गेहूं का खेत हाइलाइट्सफरवरी की गर्मी से गेहूं की फसल पर असर.फसल की सुरक्षा के लिए नियमित सिंचाई करें.ज़िंक और बोरॉन का उपयोग करें.लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी जिले में इस बार फरवरी माह से ही तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसका सीधा असर रबी सीजन की फसलों पर पड़ रहा है. तापमान बढ़ने से गेहूं के पौधों की लंबाई कम रहने की संभावना है, साथ ही दाने भी हल्के और छोटे हो सकते हैं. खासतौर पर उन किसानों की चिंता बढ़ गई है, जिन्होंने दिसंबर में गेहूं की बुवाई की थी. अगर अगले हफ्ते तक तापमान ऐसे ही बना रहा, तो उत्पादन पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे किसान काफी परेशान हैं. इसके बचने के लिए क्या किया जा सकता है, जानते हैं एक्सपर्ट की राय.

गेहूं पर पड़ रही मौसम की माररबी सीजन में गेहूं की खेती से किसान हर साल लाखों रुपये कमाते हैं, लेकिन इस बार मौसम की मार के कारण किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. गेहूं की फसल के लिए कोहरा संजीवनी की तरह काम करता है, क्योंकि कोहरा गिरने से उत्पादन में वृद्धि होती है. गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. हालांकि इस बार फरवरी माह से ही अच्छी गर्मी पड़ने लगी है. ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं.

कैसे करें फसल की सुरक्षाकिसानों को फसल की सुरक्षा के लिए खेतों में नमी बनाए रखना जरूरी है, इसलिए 15-20 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करना फायदेमंद रहेगा. तापमान की लगातार जानकारी लेते रहना चाहिए और तेज हवाओं के दौरान सिंचाई से बचना चाहिए, क्योंकि इससे फसल गिर सकती है. दोपहर में सिंचाई करने से फसल को अधिक नुकसान हो सकता है. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट पवन कुमार के अनुसार, जिन किसानों ने दिसंबर माह में गेहूं की बुवाई की थी, वे फसल में ज़िंक और बोरॉन का इस्तेमाल करें. इससे पौधों की ऊंचाई बढ़ेगी और उपज अच्छी होगी.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 11:47 ISThomeagricultureफरवरी की तपन खराब न कर दे गेहूं की फसल, किसान भाई तुरंत करें ये उपाय

Source link