फरमान जारी…बैंड-बाजा या बजा DJ तो नहीं होगा निकाह, नियम तोड़ने वालों को काजी की हिदायत

admin

चल रही है धमाकेदार ब्लैक फ्राइडे सेल, भारत में बैठे-बैठे करें US की इन 5 साइट से शॉपिंग, बस कुछ दिन का है मौका



आदित्य कृष्ण/अमेठी: मुस्लिम शादी में बैंड बाजा और डीजे की धुन पर थिरकने वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल, यूपी के अमेठी में एक फरमानजारी हुआ है, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फरमान के अनुसार निकाह के दौरान बैंड-बाजा और डीजे पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है. इसके साथ ही ऐसा कार्य न करने वाले के निकाह में शामिल न होने की बात भी कही गई है. इतना ही नहीं नियम का पालन न करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. अमेठी के तिलोई तहसील क्षेत्र के मदरसे पर एक बैठक का आयोजन किया गया.इस बैठक में तमाम मस्जिदों के मौलवी-मौलाना और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में मौलाना मोहम्मद नासिर हुसैन अशर्फी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि शादी-विवाह और निकाह के दौरान बैंड बाजे और डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाएगा. उन्होंने कहा यह पूरी तरीके से फिजूल खर्ची है और इस नियम का सभी पालन करेंगे. यदि निकाह के दौरान डीजे, बैंड-बाजे और अन्य फिजूल खर्ची का कार्यक्रम किया जाता है तो मौलाना वहां पर निकाह नहीं पढ़ाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में यह बात स्पष्ट कर दी की अगर इस जारी नियम को कोई नहीं मानेगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी.किसी कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिलमौलाना मोहम्मद नासिर हुसैन अशर्फी की तरफ से जारी किए गए बयान में कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा. उसके अंतिम संस्कार के साथ अन्य किसी भी कार्यक्रम में जाने से परहेज किया जाएगा. उन्होंने सभी से इस जारी नियम का पालन करने के लिए अपील की.अन्य कार्यों के लिए भी चलाएंगे अभियानमौलाना मोहम्मद नासिर हुसैन अशर्फी ने कहा कि हम नशा मुक्ति अभियान दहेज प्रथम के साथ अन्य तमाम समाज की बुराइयों को दूर करने का काम करेंगे. इसके साथ ही हम अलग-अलग गांव में जाकर इसके लिए वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे. इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य है कि आज जिस तरीके से समाज में बुराइयां फैली है. वह दूर हो और फिजूल खर्ची के कारण जो निकाह में आर्थिक समस्याएं आ रही हैं वह दूर हो सके..FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 15:32 IST



Source link