Last Updated:January 11, 2025, 13:24 ISTदरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज़ को किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता थी, लेकिन डोनर फरीदाबाद के अस्पताल में था. मरीज के परिजनों और यथार्थ हॉस्पिटल ने नोएडा पुलिस से मदद मांगी और किसी तरह किडनी एक घंटे के भीतर अस्पताल…और पढ़ेंX
Good News: और सुनो इसे भी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ही कहते है! एक घंटे की जगह मात्र 2नोएडा: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने असंभव को संभव करके एक मरीज की जान बचाई है. दअरसल, तीन दिन पहले नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती एक मरीज को अर्जेंट में किडनी चाहिए थी और उसे फरीदाबाद से आने में 1 घंटे का समय लगता, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मात्र 25 मिनट में किडनी को पहुंचा दिया. इस वजह से मरीज की जान बच पाई.
मरीज के परिजनों ने ट्रैफिक पुलिस से लगाई थी गुहार
नोएडा पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता का परिचय देते हुए एक मरीज़ को नई जिंदगी दी है. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर नोएडा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद से किडनी 25 मिनट में यथार्थ हॉस्पिटल तक पहुंचा दिया. दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज़ को किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता थी, लेकिन डोनर फरीदाबाद के अस्पताल में था. मरीज के परिजनों और यथार्थ हॉस्पिटल ने नोएडा पुलिस से मदद मांगी और किसी तरह किडनी एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचवाने की अपील की.
एक घंटे की जगह मात्र 25 मिनट में पहुंचाई किडनी
जिसके बाद नोएडा पुलिस ने शहर में ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया, जिससे एम्बुलेंस को बिना किसी बाधा के फरीदाबाद से नोएडा पहुंचाया गया. पुलिस ने एम्बुलेंस को एस्कॉर्ट किया और एक घंटा की जगह मात्र 25 मिनट में किडनी को यथार्थ हॉस्पिटल तक सुरक्षित पहुंचा दिया. यथार्थ हॉस्पिटल और मरीज के परिजनों ने नोएडा पुलिस का आभार व्यक्त किया है और फिर डॉक्टर्स की टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट करके मरीज की जान बचाई.