अयोध्या. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उस दौरान ग्रहों का अद्भुत संयोग भी बनता है. इसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि समेत मानव जीवन पर भी देखने को मिलता है. ज्योतिष गणना के अनुसार 17 अक्टूबर यानी आज सूर्य देव अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश कर चुके हैं.
इसके अलावा 20 अक्टूबर को ग्रहों के सेनापति मंगल भी अपनी नीच राशि कर्क में प्रवेश करने जा रहे हैं. यह दोनों मित्र ग्रह 50 साल बाद एक साथ नीच हो रहे हैं. इसका प्रभाव कुछ राशि के जातक पर सकारात्मक पड़ेगा तो कुछ राशि के जातक पर नकारात्मक पड़ेगा. लेकिन, आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि किन राशि के जातक की किस्मत बदल सकती है. आइए ज्योतिषी से जानते हैं कि कहीं आप भी तो नहीं हैं इस राशि में शामिल.
50 साल बाद बन रहा है अद्भुत संयोग
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने लोकल 18 को बताया कि ज्योतिष गणना के अनुसार लगभग 50 साल बाद ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है, जब दो ग्रह नीच अवस्था में जा रहे हैं. जिसमें आज यानी 17 अक्टूबर को सूर्य देव अपनी नीच राशि तुला में आ रहे हैं. इसके बाद 20 अक्टूबर को मंगल ग्रह भी नीच राशि कर्क में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसका प्रभाव तीन राशि के जातक पर अधिक देखने को मिलेगा. जिसमें मिथुन, वृषभ और मेष राशि के जातक शामिल हैं.
इन राशि के जातकों की बदलेगी किस्मत
मिथुन राशि: इन राशि के जातक के लिए सूर्य और मंगल देव का राशि परिवर्तन कई तरह का लाभ दे सकता है. आकस्मिक धन के साथ संतान सुख की प्राप्ति होगी. वहीं करियर संबंधित परेशानियां दूर होगी और आर्थिक लाभ मिलेगा.
वृषभ राशि: इस राशि के जातक के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. साथ ही गुप्त शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वहीं रुका हुआ धन वापस मिलेगा.
मेष राशि: इस राशि के जातक के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. साथ ही प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं और विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. इसके अलावा सुखद दांपत्य जीवन मिल सकता है.
Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, UP news, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 20:37 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.