Frequent urination at night 5 signs which indicate that the kidney is rotting get checked from dr immediate| रात में बार-बार पेशाब आना, 5 संकेत जो बताते हैं सड़ रही है किडनी, दिखते ही Dr. से करा लें जांच

admin

Frequent urination at night 5 signs which indicate that the kidney is rotting get checked from dr immediate| रात में बार-बार पेशाब आना, 5 संकेत जो बताते हैं सड़ रही है किडनी, दिखते ही Dr. से करा लें जांच



Kidney Kharab Hone Ke Lakshan: किडनी हमारे शरीर के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को साफ करने, शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देने में मदद करता है. ऐसे में जब किडनियां सही तरीके से काम नहीं करतीं, तो यह हेल्थ के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है.
कई बार किडनी की समस्याएं धीरे-धीरे विकसित होती हैं और शुरुआती चरणों में इसके संकेत साफ नजर नहीं आते. हालांकि रात के समय किडनी में खराबी के कुछ चेतावनी संकेत नजर आ सकते है. यहां हम आपको 5 ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं.
बार-बार पेशाब आना
किडनी में समस्या का सबसे सामान्य संकेत रात के समय बार-बार पेशाब आना है. सामान्य तौर पर, रात में पेशाब की मात्रा कम होनी चाहिए, लेकिन अगर आपको बार-बार बाथरूम जाने की इच्छा होती है, खासकर रात के समय, तो यह किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- एक दिन में 8 से ज्यादा बार जाते हैं पेशाब, आगे-पीछे मंडरा रहीं ये 6 बीमारियां, कभी भी पड़ सकती है अस्पताल जाने की जरूरत
 
सूजन और पानी का जमाव
अगर रात के समय आपको पैरों, हाथों या आंखों के आसपास सूजन महसूस हो रही है, तो यह किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है. दरअसल, किडनी के काम में कमी आने से शरीर से एक्स्ट्रा लिक्विड बाहर नहीं निकल पाते, जिससे शरीर में सूजन आ जाती है.
थकान और कमजोरी
किडनी के खराब कामकाज से शरीर में खून में ऑक्सीजन की कमी से ज्यादा थकान महसूस हो सकता है. रात के समय यह थकान और भी बढ़ सकती है, क्योंकि शरीर का ऊर्जा स्तर घटता जाता है. ऐसे में अगर आपको सोने के बाद भी आराम नहीं मिलता या आप हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं, तो यह किडनी के कार्य में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है.
ब्लड प्रेशर ज्यादा होना
किडनी में खराबी से ब्लड प्रेशर अनियमित हो जाता है. ऐसे में रात के समय हाई ब्लड प्रेशर के कारण सिरदर्द, चक्कर या कमजोरी महसूस हो सकती है. इस स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह किडनी रोग का संकेत हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल: कौन-सा नमक है सेहत के लिए बेस्ट? High BP को भी कंट्रोल में रखने में मिलती है मदद
 
पीठ में दर्द
किडनी की समस्या के कारण पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है, खासकर रात के समय. यह दर्द किडनी की सूजन, संक्रमण या पत्थर की वजह से हो सकता है. यदि आपको लगातार पीठ में दर्द हो और यह दर्द आराम से दूर न हो रहा हो, तो यह किडनी में समस्या का संकेत हो सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link