frequent headaches can cause of dangerous disease ike brain tumors or high blood pressure | बार-बार सिरदर्द होना इन बड़ी बीमारियों का देता है संकेत, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

admin

frequent headaches can cause of dangerous disease ike brain tumors or high blood pressure | बार-बार सिरदर्द होना इन बड़ी बीमारियों का देता है संकेत, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास



थकान की वजह से तो कभी लेट से सोकर उठने की वजह से सिर में दर्द होता है. इसके अलावा तनाव और मौसम बदलने पर भी सिरदर्द की समस्या हो सकती है. सिर में दर्द होना शरीर में कई तरह के बदलाव का संकेत देता है. कुछ लोगों को बार-बार सिरदर्द होता है जो कि कुछ घंटो या फिर कुछ दिनों तक होता है. बार-बार सिरदर्द होना गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है. ऐसे में इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 
अनिद्रा देर रात तक जागने और नींद की कमी की वजह से सिर में दर्द और तनाव की समस्या हो सकती है. खराब स्लीप क्वालिटी की वजह से सिरदर्द की समस्या हो सकती है. अगर आपको बार-बार सिरदर्द रहता है तो यह अनिद्रा बीमारी का एक बड़ा लक्षण हो सकता है. अच्छी नींद मिलने से शरीर और ब्रेन दोनों ही स्वस्थ रहता है. जब नींद पूरी नहीं होती है तो इसका असर ब्रेन पर पड़ता है. 
साइनस की समस्या बार-बार सिरदर्द होना साइनस बीमारी का लक्षण होता है. अगर किसी इंसान को बार-बार सिरदर्द हो रहा है तो उस इंसान को क्रोनिक साइनसाइटिस या साइनस संक्रमण हो सकता है. ऐसे में बार-बार सिर में होने वाले दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 
हाई बल्ड प्रेशर बार-बार सिर दर्द होना हाई ब्लड प्रेशर का भी लक्षण हो सकता है. सिरदर्द के साथ चक्कर आना और कमजोरी महसूस होना हाई ब्लड प्रेशर का लक्षण हो सकता है. 
ब्रेन ट्यूमर दिमाग में गांट या ट्यूमर होने पर भी बार-बार सिरदर्द हो सकात है. अगर आपको सिर में तेज दर्द हो तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. बार-बार और तेज सिरदर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link