सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: अयोध्या की पहचान प्रभु राम की वजह से है लेकिन अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी समय-समय पर देखने को मिलती है. वैसे तो मंदिर-मस्जिद के विवाद में लंबे समय तक रामनगरी जकड़ी रही. अयोध्या रामराज्य से जानी पहचानी जाती है. एक बार फिर अयोध्या में उसी रामराज्य के वापसी की झलक दिखाई देने लगी है. इसी अयोध्या में इन दिनों कई तरह के रंग आपको देखने को मिलते हैं.
प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले बस्ती की एक लड़की अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए धर्मनगरी अयोध्या पहुंची और गंगा-जमुनी तहजीब को एक बार फिर ताजा कर दिया. हम बात कर रहें है कक्षा 11 की छात्रा फरीजा मंसूरी की. जिसने राम की पैड़ी पर बैठकर दो चित्र बनाए हैं. एक चित्र में श्री राम धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाए खड़े हैं जबकि दूसरे चित्र में श्री राम गिलहरी के साथ खड़े हैं. वहीं, गिलहरी जिसने लंका में प्रवेश के पहले सेतु बनाने में अपना भी योगदान दिया था. वह कहती हैं कि श्री राम उनके आदर्श है और अब श्री राम का मंदिर बन रहा है तो वह भी अपने आदर्श और उनके संदेशों की तस्वीर बना रही है. उसके पीछे की वजह यह है कि श्री राम ने जो संदेश दिया था वह संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाए. जाति और धर्म से ऊपर उठकर अयोध्या की वही पुरानी पहचान लौटाई जाए.
माता-पिता से मिली प्रेरणा16 साल की फरीजा मंसूरी ने बताया कि हमने प्रभु राम की एक पेंटिंग बनाई है. जिसको बनाने में लगभग 2 घंटे का समय लगा है और मुस्लिम होकर भी हम प्रभु राम की पेंटिंग बना रहे हैं. यह प्रेरणा हमें अपने माता-पिता से मिली है. इतना ही नहीं इस चित्र को बनाने का मेरा एक ही मकसद है कि हिंदू और मुस्लिम को एक साथ रहना चाहिए. भाईचारे का पालन करना चाहिए. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है बहुत अच्छी बात है. कुछ लोग हमें मना भी करते हैं लेकिन हमारे मम्मी-पापा का सपोर्ट हमारे साथ है और हम काम करते रहेंगे.
बेटी दे रही भाईचारे का संदेशवहीं, मुनव्वर हुसैन ने बताया कि मेरी बेटी ने प्रभु राम का एक चित्र बनाया है. जिसमें प्रभु राम धनुष लेकर नजर आ रहे हैं, तो दूसरे चित्र में प्रभु राम गिलहरी के साथ हैं. समाज को एक संदेश देने के लिए हमारी बेटी ने यह चित्र बनाया है कि आपसी भाईचारे के साथ रहे. जिस तरह गिलहरी ने प्रभु राम की सहायता की थी वैसे ही हमें ही एक दूसरे की सहायता करना चाहिए. अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बन रहा है. हमें बहुत अच्छा लग रहा है भगवान सबके लिए हैं. अयोध्या में बन रहा भव्य मंदिर विश्व में जाएगा शांति का संदेश.
.Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya ram mandir, Local18, Ram Mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 23:34 IST
Source link