पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यदि आप भी खेती किसानी में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं या फिर विभिन्न प्रकार की खेती की जानकारी चाहते हैं. जिससे आप खेती-बाड़ी कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, तो आप मुरादाबाद के दिल्ली रोड मनोहरपुर स्थित एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर पर पहुंच सकते हैं. जहां पर 16 मार्च तक आपको कृषि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
इसके साथ ही खेती किसानी कर किस तरह से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. या फिर किस खेती में ज्यादा मुनाफा होगा. इन सभी जानकारी के बारे में भी आपको अवगत कराया जाएगा. वर्तमान में किसानों को कृषि के साथ-साथ दैनिक आय बढ़ाने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रोजमर्रा की जिंदगी के लिए दैनिक आय कैसे प्राप्त करें. इस तरह के बिंदुओं पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
सभी प्रकार की किसानी को लेकर दी जा रही जानकारी
इस कार्यशाला में किसानों को बताया गया है कि वह अपनी आमदनी को कैसे बढ़ा सकते हैं और किस तरह से अपने रोजगार को और मजबूत कर सकते हैं. कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर दीपक मेहंदीरत्ता द्वारा कहा गया कि किसान भाई अगर चाहें तो अपनी फसल के साथ-साथ बागवानी और फलदार वृक्ष लगाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं. तो वहीं खेती के साथ-साथ मुर्गी पालन, मछली पालन, सूअर पालन, अंडे की पैदावार, बकरी पालन के साथ-साथ गोबर से लकड़ी बनाने का एक सरल उपाय भी कर सकते हैं. इस तरह के काम से जहां उनकी रोज आमदनी बढ़ेगी. तो वहीं वार्षिक आमदनी में भी इजाफा हो सकेगा.
विशेषज्ञ द्वारा भी दी गई कृषि की जानकारी
एग्रिक्लीनिक एग्रिविजनेश सेंटर के निदेशक डॉक्टर दीपक मेहंदीरत्ता ने बताया कि किसानो को कृषि की नई तकनीक के साथ-साथ आमदनी बढ़ाने के तरीके बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही जो भी किसान कृषि से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर किस खेती को किस प्रकार से किया जाए या खेती में अच्छा मुनाफा कैसे प्राप्त किया जाए समेत सभी जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो वह कृषि प्रशिक्षण केंद्र मनोहरपुर में आ सकता है. वहां पर किसानों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 17:23 IST
Source link