free medical test for womens on international womens day 2022 know important women test samp | Women’s Day 2022 पर महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां FREE में हो रही हैं ये जरूरी जांच

admin

Share



Free Health Tests for Women: फिट रहने के लिए हेल्थ टेस्ट रेगुलर करवाने चाहिए. जिससे आपके शरीर में मौजूद किसी भी समस्या या बीमारी का समय पर पता लगाकर इलाज शुरू किया जा सकता है. लेकिन, कई बार इनमें आने वाले खर्चे के कारण हम इस जरूरत को नजरअंदाज कर देते हैं. मगर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Free Health Tests on Women’s day 2022) के मौके पर महिलाओं को कुछ जरूरी जांच करवाने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं देना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि महिलाओं के लिए कौन-से टेस्ट जरूरी है और इन्हें फ्री में कहां करवाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Women’s day पर चेहरे को शीशे की तरह चमकाएं, बस तौलिये का ऐसे करें इस्तेमाल
इंटरनेशनल वीमेंस डे पर महिलाएं यहां करवा सकती हैं FREE Testsइंटरनेशनल वीमेंस डे पर ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल में महिलाएं तीन दिन तक फ्री टेस्ट करवा सकती हैं. इन टेस्ट में सीबीसी, चेस्ट एक्सरे, ईसीजी, ब्लड शुगर रैंडम जैसे कई जरूरी हेल्थ टेस्ट शामिल हैं. महिलाओं के लिए यह सुनहरा मौका 8 मार्च से तीन दिन तक ओपीडी में जारी रहेगा.
Free Women’s Test: महिलाओं के लिए जरूरी टेस्टमहिलाओं को कुछ टेस्ट रेगुलर करवाने चाहिए. जिससे हार्ट अटैक, शुगर जैसी बीमारियों से बचाव हो सकता है. आइए जानते हैं कि महिलाओं के लिए जरूरी टेस्ट कौन-से हैं.
1. सीबीसी- सीबीसी टेस्ट के जरिए महिलाओं के अंदर एनीमिया, कई संक्रमण और ल्यूकेमिया कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों का खतरा जांच लिया जाता है.
2. चेस्ट एक्सरे- चेस्ट एक्सरे के जरिए महिलाओं के अंदर कैंसर, फेफड़ों की बीमारी आदि का पता लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Nighttime Skin care: दूध और चावल से रातभर में हो जाएगा कमाल, सुबह तक बदल जाएगी रंगत
3. ईसीजी- ईसीजी के जरिए धड़कन और रिदम के बारे में पता लगाया जाता है. जो कि हार्ट अटैक के बारे में समय पर जानकारी दे सकता है.
4. रैंडम ब्लड शुगर टेस्ट- महिलाओं में भी शुगर की समस्या बढ़ रही है. शरीर में ब्लड शुगर का लेवल चेक करने के लिए रैंडम ब्लड शुगर टेस्ट करवाया जाता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link