Freckle Removal Tips how to remove freckles freckle treatment skin care tips brmp | Freckle Removal Tips: ये 4 चीजें चेहरे पर लगाने से दूर हो जाएंगी झाइयां, मिलेगा जबरदस्त निखार

admin

Share



Freckle Removal Tips: पहले यह माना जाता था कि झाइयां बढ़ती उम्र की निशानी हैं लेकिन, कई लोगों में यह समस्या कम उम्र में भी देखने को मिल रही है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे गलत लाइफस्टाइलत, उल्टा सीधा खानपान आदि. इसके अलावा प्रदूषण के साथ-साथ सनबर्न और हार्मोनल बदलाव के कारण भी यह लसमस्या देखने को मिल रही है. अगर आप भी चेहरे पर मौजूद झाइयों से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. नीचे जानिए झाइयों से छुटकारा दिलाने वाले उपाय.
1. नींबू से दूर करें झाइयां
एक नींबू का रस कटोरी में निकालें और इसमें शहद मिलाएं.
इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट लगा रहने दें.
अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
इसे तब तक लगाएं, जब तक की झाइयां कम न हो जाएं.
आप इसे दिन में दो बार लगा सकते हैं. 
नींबू के रस में ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण होते हैं. 
शहद मॉइस्चराइजर का काम करता है. 
ये दोनों मिलकर झाइयों का इलाज कर सकते हैं. 
2. कच्चे आलू से दूर करें झाइयां 
एक कच्चे आलू को आधा काट लें। कटे हुए हिस्से पर कुछ बूंद पानी की डालें। 
आलू को सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर रगड़ें। 
10 मिनट छोड़ने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। 
एक महीने तक इसे दिन में दो से तीन बार चेहरे पर लगाएं। 
ऐसा करने से आपके चेहरे की झाइयां दूर हो जाएंगी.
3. प्याज से दूर करें झाइयां 
सबसे पहले आप प्याज को टुकड़ों में काट लें.
प्याज के टुकड़े को झाइयों वाले भाग पर रगड़ें.
15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
प्याज का रस भी चेहरे पर लगाने से लाभ होगा.
जब चेहरा साफ ना दिखने लगे, तब तक यह उपाय ट्राई करती रहें.
इसे दिन में दो बार लगाने से लाभ होता है.
प्याज में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो पिगमेंटेशन दूर करने में मदद करते हैं.
4. एलोवेरा जैल से दूर करें झाइयां
सबसे पहले एलोवेरा का पल्प निकाल लें और उसमें नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं. 
अब चेहरे को पहले ठीक से साफ कर लें और इसे चेहरे पर लगा दें. 
इसके बाद चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. 
इसके रेगुलर इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में चेहरे पर झाइयां कम हो जाएंगी.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link