Fraud-of-38-lakhs-in-the-name-of-recognition-of-Para-Medical-College – News18 हिंदी

admin

Fraud-of-38-lakhs-in-the-name-of-recognition-of-Para-Medical-College – News18 हिंदी



रहमान/ बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कप्तानगंज में बड़ा जालसाजी का मामला सामने आया है. डी फार्मा, एएनएम, जीएनएम की मान्यता दिलाने के नाम पर शातिर ठग ने 38 लाख की ठगी कर ली. ठगी के शिकार युवक को तहरीर पर पुलिस ने तीन जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ठगों के गैंग का सरगना राम आशीष लालगंज थाना के रकसा गांव का रहने वाला है. वहीं विनोद यादव बरेली और स्वतंत्र श्रीवास्तव उरई जिले का रहने वाला है.

आपको बता दें कप्तानगंज थाना के नकटी दे गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार को शातिर ठग राम आशीष यादव, विनोद यादव और स्वतंत्र श्रीवास्तव ने अपनी जाल में फंसा लिया. जब कृष्ण कुमार को ठगों पर विश्वास हो गया तो शातिर ठगों ने डी फार्मा, एएनएम, जीएनएम की मान्यता दिलाने की बात कह कर अपने झांसे में ले लिया. जिसके बाद मान्यता दिलाने के नाम पर 38 लाख की ठगी को अंजाम देकर फरार हो गए.

मान्यता के नाम पर बनाया मूर्खपीड़ित ने ठगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, नगद और उनके द्वारा बताए गए कई बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया. मान्यता जल्द होने की बात करके बेवकूफ बनाते रहे. ठगों ने बकायदे बच्चों का एडमिशन कराया गया. जिन बच्चों ने डी फार्मा, एएनएम, जीएनएम में एडमिशन लिया उनको बकायदे फर्जी मार्कशीट दी गई. कुछ छात्रों को पोस्ट से मार्कशीट भेजी गई. इस के अलावा मार्कशीट भेजने के बाद दूसरे समेस्टर की भी फीस वसूल ली. बाद में पता चला की जो भी मार्कशीट छात्रों को दी गई है सब फर्जी है.

तीन जालसाजों के खिलाफ मुकदमापीड़ित कृष्ण कुमार की तहरीर पर कप्तानगंज थाना में पुलिस ने तीन जालसाजों के खिलाफ धारा 406,420,467,468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है जल्द ही तीनों जालसाजों को अरेस्ट किया जायेगा.
.Tags: Basti latest news, Basti news, Basti PoliceFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 21:08 IST



Source link