फरार सपा MLA इरफान सोलंकी ने भाई रिजवान के साथ किया सरेंडर, महिला की झोपड़ी जलाने का है आरोप

admin

फरार सपा MLA इरफान सोलंकी ने भाई रिजवान के साथ किया सरेंडर, महिला की झोपड़ी जलाने का है आरोप



हाइलाइट्सफरार सपा विधायक इरफान सोलंकी ने भाई संग किया सरेंडर महिला की झोपड़ी जलाने के आरोप में फरार चल रहे थे दोनों पुलिस आज दोनों को कोर्ट के सामने पेश करेगी कानपुर. लंबे समय से फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने अपने भाई रिजवान के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सरेंडर कर दिया. उनके साथ उनकी पत्नी, सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी और अन्य ,समर्थक भी मौजूद रहे. सरेंडर के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई को पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां से उन्हें 2 बजे के करीब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

दरअसल, एक महिला की झोपडी को जलाने और जमीन पर कब्जे के मामले में इरफान और उनके भाई की तलाश कर रही थी. इरफान पर आईपीसी की धारा 420,467,468 और 120 सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है. कानपुर पुलिस कई राज्यों में उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी, लेकिन आज इरफान सोलंकी ने खुद कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

दोनों से पूछताछ जारीडीसीपी ने बताया कि इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी था. पुलिस के दबाव के बाद आज उन्होंने कमिश्नर ऑफिस में सरेंडर किया. जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है. दोनों से पुलिस लाइन में पूछताछ की जा रही है कि फरार के दौरान वे कहां-कहां छिपे थे इसकी जानकारी ली जा रही है. अगर जरुरत पड़ी से कोर्ट से दोनों को रिमांड पर भी लिया जाएगा.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

फरार सपा MLA इरफान सोलंकी की बढ़ीं मुश्किलें, एक और FIR हुई दर्ज, जानें क्या है मामला

मिसाल: कानपुर में क्यों निकाली गई बछड़े की शव यात्रा..? इस अंतिम संस्कार की हर तरफ हो रही है चर्चा

कानपुर के 76 वर्षीय रामगोपाल बाजपेई ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल, जोश देखकर हो जाएंगे हैरान

Kanpur IIT: आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप को बढ़ावा देंगे कोरियन एक्सपर्ट, जानें क्या है योजना?

खुशखबरी! कानपुर के लोगों के पास आवासीय और कमर्शियल प्लाट खरीदने का मौका, जल्द करें आवेदन

Kanpur: वन विभाग का हनी ट्रैप भी फ्लॉप! कानपुर में तेंदुए की दहशत बरकरार, फिर कई जगह दिखा

1857 की क्रांति का गवाह है कानपुर का ऐतिहासिक ‘पाताल तोड़ कुआं’, रानी लक्ष्मीबाई से है खास कनेक्शन

Kanpur: लेदर शूज के शौकीन हैं तो इस बाजार में जाएं, यहां मिलेंगे बढ़िया जूते वो भी किफायती दाम पर

‘जग्गू’ की खुली हिस्ट्रीशीट, अब कानपुर चिड़ियाघर में काटेगा आजीवन सजा, जानें पूरा माजरा

‘नशा शराब में होता तो नाचती…’ और जैसी ही बोतल उठाई तो निकला तेजाब, दो बहनें झुलसी

कानपुर का अनोखा मंदिर: भ्रष्ट राजनेताओं और अधिकारियों की ‘नो एंट्री’, SC के जजों की लगी हैं फोटो

उत्तर प्रदेश

ये है पूरा मामलादरअसल, बीते 8 नवंबर को इरफान सोलंकी और रिजवान के खिलाफ एक महिला ने उसकी जमीन पर कब्ज़ा करने की नियत से झोपड़ी जलाने का मामला दर्ज करवाया था. पीड़िता फातिमा का आरोप है कि उसके पास पॉश डिफेंस कॉलोनी में 535 वर्ग गज का एक प्लॉट है, जहां वह 1986 से रह रही थी. विधायक और उसके भाई ने उसकी लगभग 200 वर्ग गज जमीन हड़प ली थी. इस मामले में ही पुलिस सपा विधायक की तलाश में जुटी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur news, Kanpur Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 13:14 IST



Source link