January 13, 2025, 17:28 ISTallahabad NEWS18HINDI13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है. जहां लाखों भारतीय श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं, वहीं विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इस विशाल धार्मिक आयोजन में न केवल भारत के विभिन्न कोनों से लोग शामिल हो रहे हैं,बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए संगम तट पर पहुंच रहे हैं.