मेरठ. कई बार ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ कुछ अपात्र भी उठा लेते हैं. कई बार ऐसा भी खुलासा हुआ कि जिस व्यक्ति ने एक बार शादी कर ली, वही व्यक्ति सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए फिर कागजात लेकर उपस्थित हो गया. लेकिन, अब सीएम सामूहिक विवाह योजना को प्रशासन फूलप्रूफ बना चुका है. अब अगर किसी अपात्र या किसी दूल्हे राजा ने फ्रॉड करने की कोशिश की तो उस पर मुकदमा दर्ज होगा और वह जेल जाएगा.मेरठ में समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि योजना का दोबारा लाभ लेने की कोशिश की गई तो ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज होगा और जालसाज अब बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने बताया कि अब सामूहिक विवाह के पात्रों से घोषणा पत्र भी लिया जा रहा कि व्यक्ति का विवाह अब तक नहीं हुआ है. पंजीकरण के समय ही अभिलेखों की विशेष चेकिंग होगी.उन्होंने कहा कि पात्र जोड़ों का विवाह होगा और सरकार की सहायती मिलेगी. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ में नवंबर माह में चार तिथियों में सामूहिक विवाह होगा. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत जोड़े को इक्यावन हज़ार रुपए मिलते हैं. मेरठ में पच्चीस छब्बीस अट्ठाईस और उनतीस नवंबर को सामूहिक विवाह होगा. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पच्चीस नवंबर को विकासखण्ड रजपुरा में सामूहिक विवाह होगा. छब्बीस नवंबर को रोहटा विकास खण्ड में. अट्ठाईस नवंबर को हस्तिनापुर में. और उनतीस नवंबर को सरुरपुर विकास खण्ड में भव्य कार्यक्रम होगा.जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि पात्र जोड़े माता पिता की आय दो लाख रुपए वार्षिक या उससे कम होनी चाहिए. वर की उम्र 21 वधु की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. कन्या का नेशनल बैंक में खाता होना चाहिए. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से प्रत्येक जोड़े पर इक्यावन हजार खर्च होते हैं. पैंतीस हजार रुपए कन्या को दिए जाते हैं. दस हज़ार रुपए में गृहस्थी का सामान दिया जाता है और छह हज़ार रुपए अन्य जोड़े पर खर्च किए जाते हैं.उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से प्रत्येक जोड़े को बर्तन डिनर सेट चांदी की पायल लड़के-लड़की को पैंट शर्ट सूट घड़ी तीन लीटर का कुकर प्रेस आदि दिया जाता है. जिला- समाज कल्याण अधिकारी पात्रों से अपील कर रहे हैं कि वो योजना का लाभ उठाएं. हिंदू जोड़े और मुस्लिम जोड़े का विवाह रीति रिवाज के अनुसार किया जाता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 23:34 IST
Source link