FPO बनाकर चालीस लाख का टर्नओवर कर रही है यह महिला, कई महिलाओं को मिल रहा है रोजगार

admin

महाराजगंज: वर्तमान समय में सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसके लिए केंद्र और राजस्तर पर विभिन्न योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं. महाराजगंज जिले की मृणालिनी तिवारी महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश कर रही हैं. इन्होंने एक महिला उद्यमी के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मृणालिनी तिवारी सृष्टि वूमन फार्मर एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की डायरेक्टर हैं. यह संस्था पन्द्रह ग्राम पंचायतों में पंद्रह सौ महिलाओं के साथ काम करती है. यह संस्था महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें उन्नत कृषि की जानकारी देती है. इसके अलावा संस्था उन्हें सशक्त बनाने का भी प्रयास कर रही है.बकरी पालन का भी हो रहा कामसृष्टि वूमन फार्मर एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ कंपनी एक्ट के तहत 13 जुलाई 2021 में रजिस्टर्ड हुई. इसके माध्यम से महिला किसानों के लिए बीज उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा महिलाएं गुड़ की बर्फी और झाड़ू भी बना रही हैं. मृणालिनी तिवारी ने बताया कि इस संस्था ने जैन इर्रिगेशन के साथ टाइअप भी किया है. महिलाओं के माध्यम से बकरी पालन का काम भी कर रही है. यह संस्था अलग-अलग माध्यमों से महिलाओं को सशक्त बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने में बड़ा योगदान दे रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी में 720 शेयर होल्डर्स हैं और पंद्रह सौ महिलाओं के साथ काम कर रही है.सालाना चालीस लाख का है टर्नओवरमृणालिनी तिवारी ने बताया कि जब यह संस्था शुरू हुई थी तो ग्रामीण स्तर पर काम करना था इस वजह से भी काफी संघर्ष करना पड़ा था. हालांकि, वर्तमान समय में इसका सालाना टर्नओवर चालीस लाख का है. इस संस्था की खास बात है कि यह अलग-अलग रोजगार के माध्यमों से महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि यह संस्था भविष्य में प्रशासनिक विभागों और अन्य संस्थाओं की सहायता से महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास करेगी.FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 13:25 IST

Source link