former t20 world cup winner west indies team player marlon samuels banned for six years by icc | ICC: वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ICC ने लिया बड़ा एक्शन, पूर्व चैंपियन क्रिकेटर पर लगाया 6 साल का बैन

admin

alt



Marlon Samuels banned for 6 years: वर्ल्ड कप के तुरंत बाद एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है. वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के पूर्व खिलाड़ी पर 6 साल का बैन लगा दिया गया है. दो बार की वर्ल्‍ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज के एक बल्‍लेबाज को कड़ी सजा मिली है. 2012 और 2016 में वेस्‍टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाले विस्‍फोटक बल्‍लेबाज मार्लन सैमुअल्‍स पर 6 साल के लिए बैन लगाया गया है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह बैन लगाया है.
मार्लन को दी बड़ी सजा वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स को भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने पर बैन कर दिया गया है. ICC ने जानकरी देते हुए बताया, ‘स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण द्वारा अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उन्हें छह साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है.’ इस पूर्व चैंपियन बल्लेबाज को आचार संहिता के नियम 2.4.2, 2.4.3, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया.’



Source link