Former Srilanka cricketer sanath jayasuriya big statement on cricketers IPL 2023 | Cricket: क्रिकेटर का करियर छोटा होता है… इस महान खिलाड़ी ने बयान से मचाया तहलका!

admin

Share



Srilankan Former Cricketer Statement: इन दिनों दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जारी है. इस लीग में दुनियाभर के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स अपने ऐक्शन से फैंस का मनोरंजन करते नजर आते हैं. इस बीच श्रीलंका के एक दिग्गज क्रिकेटर ने अपने बयान से तहलका मचा दिया है. उन्होंने खिलाड़ियों के करियर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.   
 
इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 
 
श्रीलंका के महान खिलाड़ी रहे सनत जयसूर्या ने शनिवार को  अपने दिए बयान से क्रिकेट जगह में हलचल मचा दी है. उन्होंने इस बात को खारिज किया कि अत्यधिक क्रिकेट ‘बर्नआउट’(अत्यधिक शारीरिक थकान और मानसिक तनाव) का कारण बन रहा है. उनका कहना है कि शीर्ष स्तर पर क्रिकेटर का करियर काफी छोटा होता है, तो उन्हें इसका पूरी तरह से इस्तेमाल करना चाहिए.
 
फिटनेस पर कही ये बात 
 
विश्व कप 1996 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे जयसूर्या को लगता है क्रिकेट का करियर छोटा होता है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. खिलाड़ियों का करियर छोटा होता है और उन्हें इस समय का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करना चाहिए.  फिटनेस सर्वोपरि है क्योंकि इसी की बदौलत एक खिलाड़ी विभिन्न टी20 लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएगा. 
 
टी20 क्रिकेट पर क्या बोले?    
 
जयसूर्या ने आगे कहा कि टी20 क्रिकेट काफी तेजी से खिलाड़ियों के एक वर्ग की प्राथमिकता बदल रहा है. आप इन चीजों को मना नहीं कर सकते. अंत में खिलाड़ी को ही फैसला करना होता है कि उसका शरीर कितना क्रिकेट खेल सकता है. बता दें कि जयसूर्या श्रीलंका के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए 500 से भी ज्यादा मैच तीनों फॉर्मेट्स में खेले हैं. उनका नाम दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार है.    
 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी



Source link