Former PM Manmohan Singh Death What Is Respiratory disease | क्या है रेस्पिरेटरी डिजीज, जिससे जिंदगी की जंग हार गए मनमोहन सिंह? कितनी खतरनाक है ये बीमारी

admin

Former PM Manmohan Singh Death What Is Respiratory disease | क्या है रेस्पिरेटरी डिजीज, जिससे जिंदगी की जंग हार गए मनमोहन सिंह? कितनी खतरनाक है ये बीमारी



Former PM Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया, वो 92 साल के थे. डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हे एज रिलेटेड मेडिकल कंडीशन थी, और उनका कॉन्शियसनेस अचानक लॉस हो गया था.  बताया जा रहा है कि वो रेस्पिरेटरी डिजीज से पीड़ित थे और उनको सांस लेने में तकलीफ होती थी. क्या आप जानते हैं कि ये बीमारी क्या है. 
रेस्पिरेटरी डिजीज किसे कहते हैं?
रेस्पिरेटरी डिजीज (Respiratory disease) एक तरह की बीमारी जो फेफड़ों और रेस्पिरेटरी के दूसरे हिस्सों को प्रभावित करती है. ये रोग इंफेक्शन, एयर पॉल्यूशन, स्मोकिंग, सेकेंड हैंड स्मोकिंग, रेडॉन या एस्बेस्टस के डस्ट को सांस के रूप में लेने से हो सकता है. 
बीमारी के अनेक रूप
सांस से जुड़ी बीमारी में अस्थमा (Asthma), क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Pulmonary Fibrosis), निमोनिया (Pneumonia) और फेफड़ों का कैंसर (Lung cancer) शामिल हैं. इसे लंग डिसऑर्डर (Lung disorder) और पल्मोनरी डिजीज (Pulmonary Disease) भी कहा जाता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link