New Zealand cricketer George Worker Retirement: न्यूजीलैंड के जॉर्ज वर्कर ने अचानक ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके 17 साल लंबे करियर का अंत हो गया. वर्कर ने न्यूजीलैंड के अलावा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स, ऑकलैंड और कैंटरबरी के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और तीनों टीमों के साथ खिताब जीते. वर्कर ने न्यूजीलैंड के लिए 10 वनडे और दो टी20 मैच खेले. अवसरों का पूरा फायदा नहीं उठा पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
नौकरी मिलने पर छोड़ी क्रिकेट
दिलचस्प बात यह है कि वर्कर ने अपनी नौकरी के लिए क्रिकेट से संन्यास लिया है. उन्होंने एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में नौकरी का ऑफर मिलने के कारण यह फैसला लिया है. वर्कर ने एक बयान में कहा कि वह अब एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं. वह एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में काम करेंगे. वर्कर ने घरेलू क्रिकेट में 6400 से अधिक फर्स्ट क्लास रन, 6721 लिस्ट ए रन और 3480 टी20 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में कभी शतक नहीं जड़ पाया भारत का ये बल्लेबाज, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को दे चुका है गहरा जख्म
वर्कर ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?
जॉर्ज वर्कर ने अपने करियर में कई यादगार पल दिए हैं और क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ऑकलैंड क्रिकेट द्वारा जारी बयान में वर्कर के हवाले से कहा गया, ”पेशेवर क्रिकेट में 17 साल की शानदार यात्रा के बाद मैं खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं. यह निर्णय मेरे जीवन के एक अविश्वसनीय अध्याय के अंत और एक नए रोमांच की शुरुआत का प्रतीक है. अपने करियर के दौरान मैंने कुछ बेहतरीन दोस्त बनाए हैं जो जीवन भर रहेंगे और ऐसी यादें हैं जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.”
ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज में इस तरह SHOCK देंगे बांग्लादेशी शेर! टीम इंडिया की नैया डुबो सकती है ये बड़ी कमजोरी
2015 में किया था डेब्यू
वर्कर ने 23 अगस्त, 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और 11 नवंबर, 2018 को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का आखिरी वनडे खेला. उन्होंने 9 अगस्त, 2015 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला. 14 अगस्त, 2015 को डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच उनके करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साबित हुआ. टी20 के डेब्यू मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 38 बॉल पर 62 रन की तूफानी पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
ये भी पढ़ें: ‘फुंका हुआ कारतूस’ निकला भारत का ये गेंदबाज! दूध में से मक्खी की तरह किया गया टीम से बाहर
जॉर्ज वर्कर का ऐसा रहा करियर
घरेलू स्तर पर धमाल मचाने वाले वर्कर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 126 मैचों में 11 शतकों और 33 अर्द्धशतकों की मदद से 29.49 की औसत से 6400 रन बनाए. उन्होंने 169 मैचों में 43.64 की औसत से 6721 लिस्ट ए रन बनाए और 18 शतक और 37 अर्द्धशतक लगाए. अपने टी20 करियर में उन्होंने 154 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 123.57 की स्ट्राइक रेट से 3480 रन बनाए. इस दौरान एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए. 34 वर्षीय वर्कर ने अपने करियर के दौरान 58 फर्स्ट क्लास, 60 लिस्ट ए और 42 टी20 विकेट भी लिए.