Former CSK star gave a shocking statement about ms dhoni after chennai loses to delhi capitals | MS Dhoni: कमेंट्री बॉक्स में शामिल हो जाओ… CSK के ही दिग्गज ने धोनी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

admin

Former CSK star gave a shocking statement about ms dhoni after chennai loses to delhi capitals | MS Dhoni: कमेंट्री बॉक्स में शामिल हो जाओ... CSK के ही दिग्गज ने धोनी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान



MS Dhoni: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का किला भेद दिया है. आईपीएल 2025 के 17वें मैच में दिल्ली ने केएल राहुल की 77 रन की बेहतरीन पारी से चेन्नई को उसके ही मैदान में 25 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मिडिल ओवरों में मैदान पर उतरे लेकिन उन्होंने वो जरूरी तेजी नहीं दिखाई जिसकी चेन्नई को जरूरत थी. नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए एमएस धोनी ने 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. इस स्लो बैटिंग के चलते वह फैंस के निशाने पर हैं. इस बीच CSK के एक पूर्व ओपनर ने धोनी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.
पूर्व ओपनर का बड़ा बयान
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने यह कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि उनके पूर्व साथी एमएस धोनी का समय समाप्त हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम को फिनिश लाइन के पार ले जाने में विफल रहने के बाद हेडन ने धोनी पर यह कमेंट किया है. नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए एमएस धोनी ने छठे विकेट के लिए विजय शंकर के साथ 84 रनों की साझेदारी की, लेकिन CSK 25 रन से हार गई. चार मैचों में टीम ने अपना तीसरा मैच गंवाया है.
‘कमेंट्री बॉक्स में शामिल हो जाओ’
एमएस धोनी के खेल पर प्रतिक्रिया देते हुए मैच में कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को बॉक्स में उनके साथ शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘(एमएस) धोनी को इस मैच के बाद हमारे कमेंट्री बॉक्स में शामिल होना चाहिए. उन्होंने क्रिकेट खो दिया है.’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘उनके लिए यह खत्म हो चुका है. उन्हें इस तथ्य को स्वीकार कर लेना चाहिए इससे पहले कि सीएसके के लिए बहुत देर न हो जाए.’
निशाने पर धोनी
CSK को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान धोनी अपनी बल्लेबाजी को लेकर सबके निशाने पर हैं. खासकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जब वह नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए थे, जब उन्हें काफी आलोचनों का सामना करना पड़ा. अब तक आईपीएल 2025 में उनके स्कोर 0 नाबाद (मुंबई इंडियंस के खिलाफ), 30 नाबाद (आरसीबी के खिलाफ), 16 (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) और 30 नाबाद (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ) रहे हैं.



Source link