Forest department rescues dolphin stuck in canal in Barabanki for 10 days – News18 हिंदी

admin

Forest department rescues dolphin stuck in canal in Barabanki for 10 days – News18 हिंदी



संजय यादव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले की वन विभाग की टीम द्वारा डॉल्फिन को शारदा सहायक नहर से रेस्क्यू कर सुरक्षित सरयू नदी में डालने का सराहनीय कार्य किया गया. सरयू नदी के तेज बहाव में बहकर डॉल्फ़िन फतेहपुर रेंज के दरियाबाद ब्रांच स्थित शारदा सहायक नहर में आ गई थी. नहर में पानी कम होने की वजह से डॉल्फ़िन को जान का खतरा देख वन विभाग की टीमों ने बड़ा रेस्क्यू अभियान चलाया और घंटों कड़ी मशक्कत के बाद डॉल्फ़िन का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित इनके प्राकृतिकवास रामनगर स्थित सरयू नदी में छोड़ा गया.

वन विभाग के अनुसार रेस्क्यू की गई नर डॉल्फिन का वजन करीब 80 किलो और करीब लंबाई 6 फुट बताई जा रही है. बाराबंकी जिले मे स्थित सरयू नदी में सैकड़ो की संख्या मे डॉल्फिन मौजूद हैं. इनको संरक्षित रखने के लिए वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है. बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र के भैसूरिया मुजाहिदपुर के पास शारदा सहायक नहर में करीब दस दिनों से एक डॉल्फिन फंसी हुई थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी थी. कई दिन बीत जाने के बाद आज वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू कर डॉल्फिन को सरयू नदी में छोड दिया.

80 किलो वजन और 6 फुट लंबाई

वन विभाग की टीम द्वारा चलाए गए रेस्क्यू के संबंध में डीएफओ आकाश दीप बाधवान ने बताया कि करीब दस दिनों से नहर मे फंसी डॉल्फिन का वन विभाग द्वारा सफल रेस्क्यू कर इनके प्राकृतिकवास सरयू नदी मे छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू की गई नर डॉल्फिन का वजन करीब 80 किलो और लंबाई करीब 6 फुट और उम्र करीब 9 साल है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 16:05 IST



Source link