सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या:भगवान राम की नगरी में आज रन फ़ॉर राम के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश और प्रांत के लोग शामिल हुए. जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की तीन मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन का आयोजन अयोध्या के राम कथा पार्क से किया गया. जिसमें लगभग 3000 से ज्यादा धावक शामिल हुए. क्रीड़ा भारती और नगर निगम के नेतृत्व में रन फ़ॉर राम मैराथन का आयोजन किया गया. राम कथा पार्क से शुरू हुई मैराथन बेनीगंज और साकेत पेट्रोल पंप के बीच हुई. विदेशों तक के धावक इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. जय श्री राम के उद्घोष के साथ देश-विदेश से पहुंचे धावकों ने दौड़े लगाई. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
मैराथन को लेकर क्रीड़ा भारती के अवध प्रांत के उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि रन फ़ॉर राम प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हो चुका है. जिसमें लगभग 3000 से ज्यादा धावक शामिल हैं. रन फ़ॉर राम प्रतियोगिता का आयोजन का उद्देश्य ही युवाओं को राम जी से जोड़ने का है.
इतनी तय की गई है धनराशि
क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश ने बताया कि मैराथन का उद्देश्य युवाओं को राम के साथ सनातन संस्कृति के साथ जोड़ना है. उन्होंने बताया कि 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की रेस का आयोजन किया गया है. जिसमें इनाम भी रखा गया है. कुल देय धनराशि 7 लाख 10 हजार है. भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ विदेश से भी कुछ लोग यहां पर मैराथन में भाग लेने आए.
राम मैराथन का आयोजन किया
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि मैराथन का आयोजन पिछले साल भी हुआ था. रन फ़ॉर राम प्रभु के लिए दौड़ है. अयोध्या मैराथन में शामिल लोगों के लिए हम प्रभु राम से प्रार्थना करते हैं. उनके सफल जीवन की शुभकामना देते हैं. डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि प्रतिवर्ष इस तरह का आयोजन करें. यहां इस तरीके का आयोजन भगवान से जोड़ने वाले होंगे. वहीं अयोध्या पहुंचे धावक भी बहुत उत्साहित दिखे. खिलाड़ी व्यवस्थाओं को लेकर उत्साहित दिखे और उन्होंने कहा कि रामनगरी में दौड़ लगाना सौभाग्य है.
रामलला का करेंगे दर्शन
केन्या से अयोध्या पहुंचे धावक मैथ्यू ने कहा कि यह मेरा पहला अनुभव है. मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा. भारत में बहुत अच्छी सुविधाएं हैं. अयोध्या शहर बहुत ही अच्छा है. मैं कल भगवान रामलला का दर्शन करने जाऊंगा. अयोध्या पहुंचे धावक मैथ्यू भी राम की भक्ति में नजर आए और उन्होंने जय श्री राम का उद्घोष किया .
.Tags: Ayodhya Mandir, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 19:53 IST
Source link