For up assembly election azam khan filed his nomination process from sitapur jail upns

admin

For up assembly election azam khan filed his nomination process from sitapur jail upns



सीतापुर. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सांसद व सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने बुधवार को अपने नामाकंन (Nomination) की प्रक्रिया पूरी कर ली. कोर्ट ने उन्हें जेल से चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है. जेलर आरएस यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आदेश के मुताबिक जेल में रिटर्निंग ऑफिसर आए और सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं. आजम खान के समर्थकों ने बताया कि गुरुवार को रामपुर में उनका पर्चा दाखिल होगा.
बता दें कि सपा सांसद मोहम्मद आजम खान 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं. अधिकतर मामलों में कोर्ट द्वारा उनकी जमानत मंजूर की जा चुकी है. अजीमनगर थाने में दर्ज शत्रु संपत्ति को जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के मामले में जमानत लंबित है, जबकि लखनऊ के भी एक मामले में अब तक जमानत नहीं हो सकी है. सपा ने आजम खान को शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है.

As per the orders issued by Additional Chief Judicial Magistrate (ACJM) Rampur,…he (SP leader Azam Khan) was sent with a returning officer to Rampur to file his (nomination) paper: RS Yadav, Jailer, Sitapur#UPElections2022 pic.twitter.com/R93f3oieTu

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2022

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव यूपी की सत्ता में वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने अपनी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को रामपुर सदर सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आजम के बेटे अब्दुल्लाह आजम को स्वार विधानसभा सीट से टिकट दिया है. अब्दुल्ला आजम हाल ही में सीतापुर जेल से जमानत पर छूटे हैं.
यूपी में कब-कब वोटिंगबता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

आपके शहर से (रामपुर)

उत्तर प्रदेश

UP Chunav: सीतापुर जेल से आजम खान ने पूरी की नामांकन प्रक्रिया, आज रामपुर में होगा पर्चा दाखिला

UP Police Bharti 2022: UP Police में 10वीं पास के लिए निकली नौकरियां, आज से करें आवेदन

UP Chunav 2022 LIVE Updates: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से अमित शाह आज करेंगे भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज, जानें योगी का शेड्यूल

Raebareli Hooch Tragedy: आरोपियों पर लगेगा NSA और गैंगस्टर, आबकारी अधिकारी समेत कई निलंबित

UP Chunav 2022: 100 सीटों की मांग करने वाले अखिलेश के चाचा शिवपाल एक सीट पर क्यों सिमटे!

UP Chunav: ओवैसी ने जारी की प्रत्‍याशियों की 6वीं लिस्‍ट, 8 उम्‍मीदवारों को दिया टिकट

RRB-NTPC Protest: पुलिस का खुलासा- रेल इंजन में आग लगाने की फिराक में थे छात्र, 6 पुलिसवाले भी सस्‍पेंड

Proud Moment: मिलिए बनारस की बेटी ‘राफेल रानी’ से, आनंद महिंद्रा भी बोल उठे- Yesssss! आपने उन्‍हें दिखा दिया

UP Elections 2022: BJP के ऑफर पर जयंत चौधरी का जवाब, जानें क्‍या बोले RLD प्रमुख

UP Chunav 2022: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 89 प्रत्याशियों में से 37 महिलाओं को टिकट

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड ने जारी की परीक्षा केंद्रों की लिस्ट, 35 जिले अब भी हैं बाकी

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Azam Khan, Samajwadi party, Sitapur news, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022, UP news, UP police, रामपुर, सीतापुर



Source link