अनूप कुमार
वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections) में सातवें चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 4 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुचेंगे. इस दौरान वे 5 फरवरी तक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं, पीएम मोदी की बुधवार को सोनभद्र में रैली है. साथ ही वह गुरुवार को चंदौली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान पीएम मोदी रैली और रोड शो करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी प्रवास के दौरान पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे. यहां पर विधिवत रूप से भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का रोड शो बनारस कैंट, बनारस उत्तर और बनारस दक्षिण सहित तीनों विधानसभा सीटों से गुज़रेगा. प्रचार के आखिरी दिन यानी पांच मार्च को पीएम मोदी की राजातालाब में रैली होगी. बीजेपी के लिए पूर्णांचल और खास तौर पर वाराणसी की सीटें की अहमियत काफी है. वाराणसी में रोड शो और कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है.
9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होना हैप्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से बीजेपी वाराणसी में कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है. साल 2017 में वाराणसी जिले के 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा विजयी रही थी. जबकि दो सीट उसके सहयोगी पार्टियों के खाते में गए थे. ऐसे में पीएम मोदी के गढ़ में इतिहास दोहराने का दबाव बीजेपी पर है. 7 मार्च को उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण का चुनाव है. इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होना है.
आपके शहर से (वाराणसी)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: 7वें चरण के लिए BJP ने झोंकी ताकत, PM मोदी वाराणसी में करेंगे रोड शो
Mahashivratri 2022:- गंगा स्नान में बाद सीधे भक्त पहुंचे बाबा के दरबार,बोले अद्भुत है काशी विश्वनाथ का नजारा
UP Election 2022: महाशिवरात्रि पर चढ़ा चुनावी रंग,कोई दक्षिणा में मांग रहा वोट तो कोई कर रहा मन्दिर की परिक्रमा
UP Election 2022: वाराणसी के रण में भाजपा ने झोंकी ताकत, पीएम और गृहमंत्री भी मैदान में; ऐसी हैं तैयारियां
187 सालों बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में मढ़ा गया सोना, जानें गर्भगृह की दीवारों पर कितना Gold यूज हुआ?
UP news: 10 गुना बढ़ गई वाराणसी के नाविकों की आय, जानें कैसे हुआ यह चमत्कार
Passenger Train News: होली से पहले यूपी के वाशिंदों को रेलवे की बड़ी सौगात, आज से चलेंगी कई ट्रेनें
5वें चरण तक अखिलेश ने बीजेपी को पिलाया पानी… रामगोपाल यादव की पूर्वांचल की जनता से अपील- अब बाबा जी को मठ भेज दें
Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ भक्तों को देंगे झांकी दर्शन,फूल माला अर्पण करने पर भी रोक
Mahashivratri 2022: बाबा विश्वनाथ के विवाह उत्सव में डूबी काशी,शुरू हुई शादी की रस्में
UP Election 2022: चुनाव में जीत के लिए प्रचार के साथ पूजा-पाठ का सहारा ले रहे नेता,अजय राय ने किया ये विशेष अनुष्ठान
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, Uttar Pradesh Elections, Uttar pradesh news, Varanasi news
Source link