Last Updated:March 17, 2025, 23:49 ISTFlower farming profits : मेहनत और लगन से काम किया जाए तो सफलता के द्वार खुल ही जाते हैं. अमेठी के एक प्रगृतिशील किसान इन दिनों सुर्खियों में है. कारण है सफलता के लिए उसका अद्भुत प्रयोग.X
फूलों की खेतीअमेठी. कहते हैं कि मेहनत और लगन से काम किया जाए तो किस्मत भी सफलता के द्वार खोल देती है. एक किसान के बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से ही अपनी किस्मत को बदल दिया. सफलता के द्वार खोलकर आज फूलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाने के साथ फूलों की खुशबू बिखेर रहा है. इस फूलों की खेती से उसे काफी फायदा हुआ है. अब वो फूलों की खेती के जरिये अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है. अमेठी के गौरीगंज तहसील के रहने वाले किसान सूरज कुमार फूलों की खेती करते हैं. गेहूं-धान की खेती छोड़ इन्होंने फूलों की खेती में ज्यादा मुनाफा समझा. पहले छोटे स्तर पर खेती शुरू करने के साथ बाद में इन्होंने बृहद रूप से खेती शुरू की.
इस खेती के जरिए अब वे अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है. सूरज के पिता बंसत माली ने भी करीब 20 सालों तक फूलों की खेती करते रहे. कुछ दिनों पहले सूरज ने परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने के बोझ अपने सर पर ले लिया. आज सूरज फूलों की खेती के व्यवसाय को संजोए हुए हैं. इनके परिवार में माता-पिता, एक छोटा भाई और बहन कार्य में सहयोग करते हैं.
हर प्रकार के फूल
सूरज हर प्रकार के फूल तैयार करते हैं. वे अपने खेतों में करीब 1:30 हेक्टेयर फूलों की खेती करते हैं. वे गुलाब और ग्लाईलोडियस के फूल तैयार करते हैं. खेतों में उगे फूल की खुशबू जनपद के साथ कई शहरों तक पहुंच रही है. परंपरागत खेती छोड़ फूल की खेती कर सूरज एक प्रगतिशील किसान बन चुके हैं. लोकल 18 से बातचीत में सूरज कहते हैं कि धान और गेहूं की अपेक्षा फूलों की खेती में उन्हें काफी फायदा है. समय-समय पर कृषि विभाग मदद भी करता है.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 17, 2025, 23:49 ISThomeagricultureफूलों की खेती से बदली इस युवा किसान की किस्मत, पूरे जिले में फैली खुश्बू