Last Updated:February 26, 2025, 16:21 ISTFood Processing Career Job: फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर बढ़िया पैकेज वाली नौकरी पाई जा सकती है. जानिए आप कहां से ट्रेनिंग ले सकते हैं.X
सांकेतिक फोटोहाइलाइट्सफूड प्रोसेसिंग कोर्स कम फीस में उपलब्ध.स्वरोजगार और नौकरी के अवसर मिलेंगे.मेरठ में राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र.Food Processing Career Job: फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अपने करियर बनाकर कई लोग मोटी कमाई कर रहे हैं. लेकिन बहुत बार स्टूडेंट्स चाहकर भी इस फील्ड में कुछ अच्छा नहीं कर पाते हैं. क्योंकि फीस ज्यादा होती है. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए खास विकल्प है. मेरठ के राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र से स्टूडेंट्स सस्ते में ट्रेनिंग ले सकते हैं. यहां अनेक प्रकार के फूड प्रोसेसिंग कोर्स बहुत ही कम फीस में कराए जाते हैं.
इस केंद्र में जेगरी प्रोसेसिंग, बेकरी, हल्दी प्रोसेसिंग, ग्रेन फ्लेक्स लाइन सहित कई कोर्स संचालित किए जाते हैं. 15 दिन, 1 महीने और 1 साल के कोर्स उपलब्ध हैं. प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होता है. फीस मात्र ₹300 से ₹1500 तक है, जिसमें फॉर्म शुल्क भी शामिल है.
कोर्स में क्या-क्या बनाना सिखाया है जाता? बेकरी कोर्स में ब्रेड, बिस्कुट, केक बनाना सिखाया जाता है. पाक कला में आचार, चटनी, डोसा, मैक्रोनी आदि बनाना सिखाया जाता है. फल संरक्षण में सॉस, केचप, जैम आदि बनाना सिखाया जाता है.
लाखों की कमाईइस ट्रेनिंग के बाद 2 ऑप्शन हैं. आप खुद का बिजनेस कर सकते हैं. साथ में कहीं नौकरी भी कर सकते हैं. कई लोग इस ट्रेनिंग के बाद लाखों की कमाई कर रहे हैं. कई सारे विषयों पर ट्रेनिंग दी जाती है. आप अपनी दिलचस्पी के हिसाब से ट्रेनिंग ले सकते हैं.
प्रशिक्षण के बाद युवा सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 16:15 ISThomecareerन हजार-न लाख…यहां से सिर्फ 300 रुपये में ट्रेनिंग लेकर मिलेगी तगड़ी सैलरी