हरदोई. हरदोई में मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम गौटिया से आठ दिन से लापता युवक का गन्ने के खेत में शव मिलने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मृतक का गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान उसने युवती के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे. मृतक युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. मामले की बारे में युवती ने अपने भाई को बताया. युवती के भाई ने योजना बनाकर अपनी बहन से मृतक अमित को गन्ने के खेत में बुलाया. जब अमित वहां पहुंचा तो युवती के भाई और उसके दोस्त ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.दरअसल अमित पुत्र प्रदीप कुमार 10 नवंबर को घर से गायब हो गया था. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. आठ दिन बाद 18 नवंबर को थाना मझिला क्षेत्र के गांव एलिमपुर के निकट गन्ने के खेत में अमित का शव मिला था. घटना के बाद स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट टीम ने जांच-पड़ताल की तो पाया कि मतृक अमित की गांव की पिंकी से बातचीत करता था.अमित ने अपने मोबाइल में पिंकी की कुछ आपत्तिजनक फोटो-वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे. मृतक उन फोटोज और वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था. घटना के संबंध में पिंकी ने अपने भाई रमनपाल को बताया. इसके बाद 10 नवंबर को दोपहर साढ़े 3 के आसपास पिंकी ने अमित को फोन किया और गांव के निकट नहर पर मिलने के लिए बुलाया. जब अमित वहां पहुचा तो पिंकी, रमनपाल और उसके दोस्त जागेश ने उसकी हत्या कर दी. शव को ग्राम एलिमपुर के निकट गन्ने के खेत में छिपा दिया.एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया, ‘थाना मझिला में 10 नवंबर को अमित नाम के एक युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. 18 नवंबर को नहर के किनारे उसकी गन्ने के खेत में लाश मिली थी. जांच में पता चला कि मृतक अमित का संबंध गांव की एक युवती से था. अमित के युवती के आपत्तिजनक वीडियो-फोटो थे. मृतक अमित युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. युवती ने अपने भाई को इस बारे में बताया. युवती के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्लान बनाया. युवती ने फोन करके अमित को नहर के किनारे बुलाया. फिर तीनों ने उसकी हत्या कर दी. मृतक का डीएनए करा लिया गया है.पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.’FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 20:14 IST