Flat buyers issue – जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने जाएंगे Greater Noida के फ्लैट बायर्स, जानिए वजह – News18 Hindi

admin

Flat buyers issue - जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने जाएंगे Greater Noida के फ्लैट बायर्स, जानिए वजह – News18 Hindi



नोएडा. ईकोटेक (Ecotech), एलिंगेट विले और मेफेयर रेजीडेंसी सोसाइटी. भले ही यह तीन नाम अलग-अलग सोसाइटी के हैं. लेकिन परेशानी तीनों की एक जैसी ही है. गाढ़ी कमाई की जमा पूंजी बिल्डर्स को देने के 8 से 10 साल बाद भी फ्लैट की रजिस्ट्री (Flat registry) नहीं मिली है. इतना ही नहीं सुविधाओं के अभाव में भारी-भरकम मेंटीनेंस चार्ज वसूला जा रहा है सो अलग. इसी से परेशान होकर मेफेयर रेजिडेंसी (Mayfair Residency) के फ्लैट मालिकों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन और धरने का ऐलान किया है. प्रदर्शन और धरने की अनुमति के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को प्रार्थना पत्र भेजा गया है. 10 अक्टूबर को दिए जाने वाले धरना-प्रदर्शन की तैयारियां शुरु हो गई हैं. बीते 15 दिन से मेफेयर रेजिडेंसी के लोग ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर बिल्डर से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.
इसलिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे ग्रेटर नोएडा के लोग
नोएडा हो या फिर ग्रेटर नोएडा पूरा पैसा लेने के बाद भी फ्लैट की रजिस्ट्री न करने जैसे आरोप अब आम हो चले हैं. हजारों फ्लैट खरीदार इस परेशानी का सामना कर रहे हैं. मेफेयर रेजिडेंसी के निवासियों का आरोप है कि हर साल बढ़ने वाले मेंटीनेंस चार्ज देने के बाद भी पीने का साफ पानी तक नहीं मिलता है.
…ताकि जामिया नगर पर न लगे मंदिर तोड़ने का दाग, इसलिए सामने आए मुस्लिम
बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है. कब बिजली चली जाए और कब आएगी कोई पता नहीं होता है. कुछ दिन पहले ही बिल्डर से परेशान महिलाओं ने नजदीक के पुलिस स्टेशन का घेराव किया था. लेकिन वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

आरटीआई का जवाब नहीं दे रही है ग्रेटर नोएडा
रेजिडेंसी के निवासियों का आरोप है कि हाल ही में बिल्डर से संबंधित एक जानकारी के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एक आरटीआई दाखिल की गई थी. लेकिन 30 दिन बीत जाने के बाद भी अथॉरिटी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. इसी तरह से जब बिल्डर की शिकायत करो तो उसकी भी कोई सुनवाई नहीं होती है.दिपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link